Punjab News: संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान सस्पेंड किए गए सांसदों में पंजाब के जालंधर से आप सांसद सुशील कुमार रिंकू (AAP MP Sushil Kumar Rinku) भी शामिल हैं। संसद से सस्पेंड (Suspended from Parliament) होने के बाद सांसद रिंकू ने सीएम भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Maan) से मुलाकात की। सीएम से मुलाकात के दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री से संसदीय घटनाक्रम के बारे में जानकारी साझा की। सीएम मान ने सुशील रिंकू द्वारा किए गए विरोध का समर्थन भी किया।
ये भी पढ़ेंः Punjab सरकार का बड़ा फ़ैसला..जानिए कब तक बंद रहेंगे स्कूल?
इस दौरान सांसद सुशील रिंकू ने बताया कि केंद्र सरकार ने गलत तरीके से सांसदों को सस्पेंड किया है। इस पर सीएम मान ने कहा कि ये सारा घटनाक्रम दुर्भाग्यपूर्ण और गैर-संवैधानिक है। केंद्र सरकार पूरी तरह से संविधान विरोधी कदम उठाकर देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था को खतरे में डाल रही है।
सीएम मान ने कहा कि आम आदमी पार्टी के सांसद सुशील कुमार रिंकू समेत विपक्षी दलों के जितने भी सांसद निलंबित किए गए हैं, मैं उनके साथ संवेदना जाता हूं और केंद्र सरकार की नितियों की कड़ी निंदा करता हूं।
शहर के विकास कार्यों पर हुई चर्चा
इसी मुलाकात में सीएम मान से सांसद सुशील कुमार रिंकू ने जिले के विकास कार्यों पर भी विशेष चर्चा की। जिसमें उन्होंने मुख्य तौर पर पेंडिंग चल रहे प्रोजेक्ट्स को जल्द पूरा करने के आदेश देने की मांग की। सांसद सुशील कुमार रिंकू ने कहा कि सीएम जल्द शहर का दौरा करेंगे। जिसके बाद जल्द शहर में और भी प्रोजेक्ट की शुरुआत होगी। सांसद रिंकू ने कहा कि ये लोगों की भलाई की लड़ाई है। जिसे मैं लड़ता रहूंगा।
सांसद रिंकू को मंगलवार को किया गया था सस्पेंड
मंगलवार को सांसद रिंकू को दूसरी बार संसद से सस्पेंड कर दिया गया है। संसद से निलंबित होने के बाद रिंकू ने कहा था कि जो लोग हाउस में गालियां दे रहे हैं। उन पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। बल्कि जो लोग सच बोल रहे हैं, उन पर कार्रवाई कर दी गई और उन्हें सस्पेंड कर दिया गया।
रिंकू ने आगे कहा कि केंद्र सरकार दहशत फैलाकर अपनी बात मनवाना चाहती है। केंद्र सरकार गंदी राजनीति कर रही है, लोग इसका जवाब चुनावों में देंगे। सभी पार्टियों के सांसद केंद्र सरकार का डटकर जवाब देंगे। केंद्र सरकार हमारी आवाज नहीं दबा सकती।