मुख्यमंत्री बोले, PM मोदी हैं स्वदेशी अभियान के ब्रांड एंबेसडर
MP News: मध्य प्रदेश में स्वदेशी की लहर को और तेज करने के लिए गुरुवार को राज्य स्तरीय स्वदेशी जागरण सप्ताह (Swadeshi Awakening Week) का धूमधाम से आगाज़ हुआ। भोपाल के रवींद्र भवन से सीएम डॉ. मोहन यादव (CM Dr. Mohan Yadav) ने तिरंगा थामकर एक जोशीली रैली का नेतृत्व किया। सैकड़ों कार्यकर्ता इसमें शामिल हुए और ‘गर्व से कहिए, हम स्वदेशी हैं’ के नारे गूंजे। यह अभियान मध्य प्रदेश जन-अभियान परिषद और स्वदेशी जागरण मंच के संयुक्त तत्वावधान में 2 अक्टूबर तक प्रदेश के 313 विकासखंडों में चलाया जाएगा। इस दौरान जागरूकता रैलियां, सेमिनार और स्वदेशी मेले आयोजित होंगे। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेंः क्या ज्योतिष गरीब को अमीर बना सकता है?
गांधी और दीनदयाल उपाध्याय को दी श्रद्धांजलि
कार्यक्रम की शुरुआत में मुख्यमंत्री ने महात्मा गांधी और जनसंघ के संस्थापक पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 109वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि गांधी और दीनदयाल उपाध्याय दोनों के विचार स्वदेशी की भावना से जुड़े रहे हैं। सीएम ने कहा ‘स्वदेशी ही वह मूल मंत्र है, जिसने भारत को आज़ादी दिलाई और आज दुनिया को भारत के भरोसे पर मजबूर किया है।’
‘PM मोदी स्वदेशी अभियान के ब्रांड एंबेसडर’
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वदेशी अभियान के ब्रांड एंबेसडर हैं। उन्होंने कहा कि ‘मेक इन इंडिया’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ का सपना स्वदेशी की बदौलत ही साकार हो रहा है।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
स्वदेशी से ही फूंका गया था आज़ादी का बिगुल
सीएम यादव ने गांधीजी के चरखे और विदेशी वस्त्रों की होली का जिक्र करते हुए कहा कि आज़ादी का बिगुल स्वदेशी के मंत्र से ही फूंका गया था। उन्होंने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के एकात्म मानववाद को भी स्वदेशी से जोड़ते हुए कहा कि जब भारत आर्थिक रूप से समृद्ध होगा, तब स्वदेशी के बीज से आत्मनिर्भरता का विशाल वृक्ष उगेगा।

जन्मभूमि से प्रेम करना सीखें
मुख्यमंत्री ने प्रह्लाद की संकल्प शक्ति और भगवान राम-लक्ष्मण के संवाद का उदाहरण देते हुए कहा ‘जननी जन्मभूमिश्च स्वर्गादपि गरीयसी।’ उन्होंने कहा कि हमें अपनी जन्मभूमि से प्रेम करना सीखना चाहिए। भारत की यही ताकत है जो आज दुनिया में उसे विशिष्ट पहचान देती है।
ये भी पढ़ेंः MP News: सांसद खेल महोत्सव-2025 का भव्य शुभारंभ, CM मोहन यादव ने दी फिटनेस की सलाह
त्योहारों में स्वदेशी अपनाने की अपील
सीएम डॉ. मोहन यादव (CM Dr. Mohan Yadav) ने जनता से अपील की कि त्योहारों के मौके पर स्वदेशी वस्तुओं की खरीदारी करें। उन्होंने कहा कि छोटी-छोटी खरीद से छोटे दुकानदारों का जीवन बदलता है और यही स्वदेशी की असली ताकत है। सीएम ने दीपक का उदाहरण देते हुए कहा कि जैसे दीपक को जलाने के लिए बाती, तेल और ऑक्सीजन चाहिए, वैसे ही इस अभियान की सफलता के लिए समाज की भागीदारी अनिवार्य है।