MP News

MP News: मोमोज बेचने वाले पर फेविक्विक फेंकने वाले की तलाश

Trending मध्यप्रदेश
Spread the love

MP News: मोमोज बेचने वाले युवक पर बदमाशों ने फेंका फेविक्विक, पुलिस कर रही है तलाश

MP News: आपने अभी तक एसिड अटैक (Acid Attack) की घटना सुनी होगी लेकिन क्या कभी फेविक्विक अटैक की घटना सुनी है। आपको बता दें कि एमपी के ग्वालियर (Gwalior) शहर से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। ग्वालियर में इन दिनों बदमाशो के हौसले बहुत बढ़ गए हैं। बदमाश अपराध करने के बाद पुलिस को ही चुनौती देते नजर आ रहे हैं। ग्वालियर शहर में फेविक्विक अटैक (Feviquick Attack) की हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है।

ये भी पढ़ेंः MP: CM मोहन यादव के प्रोजेक्ट पर शुरू हुआ काम, अगले 3 महीने में भोपाल होगा झुग्गी मुक्त

Pic Social Media

ग्वालियर में बाइक सवार बदमाशों ने मोमोज का ठेला लगाने वाले एक दुकानदार पर फेविक्विक फेंक (Feviquick Attack) कर दिया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी वहां से भाग निकले। वहीं फेविक्विक की वजह से दुकानदार की आंख और मुंह पूरी तरह से चिपक गए हैं। इस मामले में पुलिस का कहना है कि घटना के संबंध में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

बर्न यूनिट में एडमिट है युवक

पिछले कुछ दिनों से बदमाशों ने ग्वालियर (Gwalior) के शांति को पूरी तरह से प्रभावित कर दिया है। आपको बता दें कि ग्वालियर जिले के बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के मोती झील इलाके में एक युवक मोमोज का ठेला चलाता है। इस युवक पर बाइक सवार 2 अज्ञात बदमाशों ने फेविक्विक फेंक दिया। फेविक्विक के कारण से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक की आंख और मुंह चिपक गए हैं। घटना के बाद घायल को इलाज के लिए जयारोग्य अस्पताल के बर्न यूनिट वार्ड में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज हो रहा है। वहीं आरोपी बदमाश मौके से फरार हो गए हैं।

ये भी पढे़ंः MP News: प्लंबर वारिस खाने ने बचाई 7 लोगों की जान, CM मोहन यादव ने दिया बड़ा इनाम

आरोपियों की खोज कर रही है पुलिस

इस घटना को लेकर पुलिस का कहना है कि जांच जारी है, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस ने इस पूरे मामले को लेकर FIR दर्ज की है और बदमाशों की खोज कर रही है। ग्वालियर शहर में बदमाश नए-नए तरीकों से लगातार अपराध को अंजाम दे रहे हैं। यहां बदमाश कभी पिज्जा खाने के लिए गोलीबारी करते हैं, तो कभी मोमोज का ठेला लगाने वाले युवक पर फेविक्विक फेंक देते हैं। यही कारण है कि ग्वालियर शहर में बदमाश पुलिस के लिए चुनौती बन जा रहे हैं। शहर में आए दिन हो रही हत्या, लूट और गोलीबारी जैसी घटनाएं देखने को मिल रही हैं। इन घटनाओं से पुलिस व्यवस्था पर भी अब सवाल खड़े होने लगे है, जिससे लोगों ने भय का वातावरण बना हुआ है।