MP News: एमपी का पहला हाईटेक कोर्ट रीवा में शुरू, CM मोहन यादव ने किया उद्घाटन
MP News: मध्य प्रदेश के लोगों के लिए बड़ी और अच्छी खबर है। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रीवा का बड़ी सौगात दे दी है। सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने रीवा के आधुनिक नवीन न्यायालय भवन का लोकार्पण किया। नवीन कोर्ट परिसर (New Court Complex) में आयोजित उद्घाटन समारोह में देश के सर्वोच्च न्यायालय और मध्य प्रदेश के हाईकोर्ट से आए न्यायधीशों की उपस्थिति में सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने फीता काटकर कोर्ट भवन का लोकार्पण किया। इस समारोह में प्रदेश के डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला (Deputy CM Rajendra Shukla) सहित जिला कोर्ट के जज और बड़ी तादात में अधिवक्तागण उपस्थित रहे। सर्वसुविधायुक्त नवीन न्यायालय भवन की लागत 95.93 करोड़ है। 3 बिल्डिंग वाले इस न्यायालय भवन का क्षेत्रफल 35123.66 वर्ग मीटर है।
ये भी पढ़ेंः MP News: CM मोहन यादव का बड़ा बयान, बोले किसानों और उद्यमियों के लिए MP में ढेरों अवसर
तीन बिल्डिंग वाला है रीवा का नया कोर्ट परिसर
नवीन जिला सत्र न्यायालय परिसर (Hi-tech court) यूनिवर्सिटी रोड में स्थित इंजिनियरिंग कॉलेज के ठीक सामने बनाई गई है। मुख्य मार्ग से ही कोर्ट परिसर की भव्यता देखी जा सकती है। कोर्ट परिसर में तीन नए भवन बनाए गए हैं, जिसमें से एक मुख्य बिल्डिंग, सर्विस बिल्डिंग (Service Building) और बार बिल्डिंग शामिल है। नवीन जिला न्यायालय (New District Court) के तीनों भवनों का कुल क्षेत्रफल 35123.66 वर्ग मीटर है। इसमें मुख्य भवन का क्षेत्रफल 18224.58 वर्ग मीटर, सर्विस बिल्डिंग का क्षेत्रफल 8439.54 वर्ग मीटर और बार बिल्डिंग का क्षेत्रफल 8439.54 वर्गमीटर है।

जानिए कितनी आई लागत
आपको बता दें कि नवीन कोर्ट परिसर (New Court Complex) के निर्माण के लिए मध्य प्रदेश विधि एवं विधायी कार्य विभाग द्वारा कुल 95.93 करोड़ रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई। कोर्ट परिसर का लेआउट अक्टूबर 2017 में मंजूर किया गया था। इसका आर्किटेक्चर, मेसर्स डिजाइन एसोसिएट (M/S Design Associates) नई दिल्ली द्वारा तैयार किया गया था। नव निर्मित कोर्ट के मुख्य भवन में 40 कोर्ट रूम, शासकीय कार्यालय, डिजास्टर कंट्रोल रूम, कान्फ्रेंस हाल, पब्लिक प्रोसिक्यूशन ऑफिस, फाइलिंग काउंटर, रिकार्ड रूम, डिस्ट्रिक्ट प्रोसिक्यूशन ऑफिस, जज लान्ज, कम्प्यूटर रूम, लाईब्रोरी, पैन्ट्री एवं कॉमन टायलेट की सुविधा है।
ये भी पढ़ेंः MP News: MP में पर्यटन को बढ़ावा, CM मोहन यादव ने खंडवा में टूरिज्म हट का किया उद्घाटन
अधिवक्ताओं के लिए चेम्बर भी मौजूद
नव निर्मित कोर्ट परिसर के सर्विस बिल्डिंग में होल्डिंग सेल, पब्लिक प्रोसिक्यूटर, कॉमन रूम, पुलिस चौकी, रिकार्ड रूम, मेन ऑफिस, नाजिर ऑफिस, नजारत, एकाउंट ऑफिस, स्टैटिक ऑफिस रूम, स्टेशनरी रूम, गवर्मेंट रीडर तथा करीब 750 अधिवक्ताओं के लिए तीन हाल की सुविधा प्रदान की गई है। नवीन कोर्ट परिसर के बार बिल्डिंग में बैंक, पोस्ट ऑफिस, डिस्पेंसरी बार, लाइब्रेरी, पिटिशन राइटर, कैंटीन, स्टोर रूम और अधिवक्ताओं के लिए 296 कक्ष बनाए गए हैं। इसके साथ ही यहां पार्किंग की विशेष सुविधा भी उपलब्ध है। इस कोर्ट परिसर को आधुनिक और विशाल रूप दिया गया है।
आयोजित समारोह में उपस्थिति मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारा सौभाग्य है की इतने भव्य न्यायालय भवन का लोकार्पण हो रहा है, तो उतना समृद्ध मंच हमारे बीच है क्योंकि सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट के जज यहां उपस्थित हैं। सीएम मोहन यादव ने आगे कहा कि न्याय के इस मंदिर के लोकार्पण के मौके पर 1834 में महाराजा विश्वनाथ सिंह ने अपने उस काल में दरबारों से न्याय की पद्धति के बजाय पहली बार प्रदेश के अंदर सार्वजनिक स्तर पर न्याय की सुलभता के लिए भवन बनाकर रीवा रियासत को दिया था। इसके लिए मैं उनका भी स्मरण करना चाहूंगा। आज एक बार फिर इतिहास ने करवट लिया है उस समय लिए गए संकल्प के बलबूते पर भवन का गौरव प्राप्त हुआ था। अब जब यहां पर बना नवीन न्यायालय जो पूरे राज्य का सर्वश्रेष्ठ न्यायालय भवन बना है यह भी गौरव आज हमें प्राप्त हुआ है।

