MP News

MP News: अब इंदौर-ओंकारेश्वर सिर्फ 25 मिनट में, CM मोहन यादव ने शुरू की देश की पहली अंतरराज्यीय हेलीकॉप्टर सेवा

मध्यप्रदेश राजनीति
Spread the love

जानिए कैसे जुड़ेंगे शहर और नेशनल पार्क?

MP News: मध्यप्रदेशवासियों के लिए पर्यटन के क्षेत्र में एक बड़ी सौगात मिल गई है। सीएम डॉ. मोहन यादव (CM Dr. Mohan Yadav) के निर्देश पर पीएमश्री हेलीकॉप्टर पर्यटन सेवा (PMSHRI Helicopter Tourism Service) की शुरुआत कर दी गई है। भोपाल से यह सेवा आठ बड़े शहरों और तीन नेशनल पार्कों तक हवाई संपर्क प्रदान करेगी। इसके साथ ही इंदौर, उज्जैन और ओंकारेश्वर (Omkareshwar) को भी हवाई मार्ग से जोड़ा जाएगा। यह पहल मध्यप्रदेश को देश का पहला राज्य बना रही है, जहां अंतरराज्यीय हेलीकॉप्टर सेवा शुरू की गई है। इंदौर से ओंकारेश्वर की यात्रा अब केवल 25 मिनट और भोपाल से पचमढ़ी सिर्फ 40 मिनट में पूरी की जा सकेगी। पढ़िए पूरी डिटेल्स…

सप्ताह में 5 दिन संचालित होगी सेवा

आपको बता दें कि हेलीकॉप्टर सेवा (Helicopter Service) सप्ताह में 5 दिन चलेगी, जबकि बुधवार और गुरुवार को उड़ान नहीं होगी। यह सेवा पीपीपी मॉडल पर संचालित की जाएगी। सेक्टर-1 का संचालन ट्रांस भारत एविएशन और सेक्टर-2 का संचालन जेट सर्व एविएशन प्रा. लि. करेगी। पर्यटन हेलीकॉप्टर की बुकिंग अब ऑनलाइन की जा सकेगी।

ज्योतिर्लिंग और नेशनल पार्कों से जुड़ी हवाई सेवा

यह सेवा धार्मिक और पर्यटन स्थलों को जोड़ते हुए चलायी जाएगी। इंदौर-ओंकारेश्वर का किराया 2,500 रुपए और भोपाल-पचमढ़ी का किराया 5,000 रुपए रखा गया है। पचमढ़ी में रोजाना 45 मिनट की जॉय राइड भी आयोजित होगी, सुबह 11:15 बजे से दोपहर 12 बजे तक। इस हेलीकॉप्टर सेवा के माध्यम से सतपुड़ा की वादियों, पहाड़ों और जंगलों का दृश्य हवाई मार्ग से देखा जा सकेगा, जिससे मध्यप्रदेश का पर्यटन अनुभव और भी रोमांचक बनेगा।

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

सीएम डॉ. मोहन यादव ने दी नई उड़ान सुविधाओं की सौगात

सीएम डॉ. मोहन यादव (CM Dr. Mohan Yadav) ने मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर पर्यटन को आधुनिक सुविधाओं से जोड़ने के उद्देश्य से हेलीकॉप्टर सेवा का शुभारंभ किया था। अब 20 नवंबर से नियमित उड़ानें शुरू हो रही हैं। इस सेवा के शुरू होने के साथ इंदौर–ओंकारेश्वर की दूरी 25 मिनट और भोपाल–पचमढ़ी की दूरी 40 मिनट में तय की जा सकेगी।

तीन सेक्टर में मिलेगी उड़ान सुविधा

  • सेक्टर 1-: इंदौर-उज्जैन-ओंकारेश्वर हेली सेवा
  • किराया-: 5,000-6,500 रुपए
  • उड़ान के दिन-: सोमवार, मंगलवार, शुक्रवार, शनिवार, रविवार
  • उड़ान बंद-: बुधवार और गुरुवार

इसमें इंदौर, उज्जैन, ओंकारेश्वर, मांडू, महेश्वर, गांधीसागर, मंदसौर, नीमच, हनुमंतिया, खंडवा, खरगोन, बुरहानपुर, बड़वानी, अलीराजपुर, रतलाम, झाबुआ और नलखेड़ा जैसे प्रमुख पर्यटन शहर शामिल हैं।

ये भी पढ़ेंः MP News: CM मोहन यादव के नेतृत्व में 21 साल बाद सड़कों पर दौड़ेंगी सरकारी बसें, जानिए किन जिलों से होगी शुरुआत?

सेक्टर 2-: भोपाल-पचमढ़ी-मढ़ई हेली सेवा

  • भोपाल से पचमढ़ी-: 1 घंटा 10 मिनट
  • पचमढ़ी से मढ़ई-: 20 मिनट
  • किराया-: 3,000-5,000 रुपए

इसमें भोपाल, पचमढ़ी, मढ़ई, तामिया, छिंदवाड़ा, सांची, इंदौर, दतिया, दमोह, ग्वालियर, शिवपुरी, कूनो, ओरछा, गुना, राजगढ़, सागर, नर्मदापुरम, बैतूल और टीकमगढ़ शामिल हैं।

सेक्टर 3-: जबलपुर-कान्हा-बांधवगढ़-मैहर-चित्रकूट-अमरकंटक

  • सबसे कम किराया-: मैहर से चित्रकूट
  • सबसे अधिक किराया-: जबलपुर से कान्हा – 6,250 रुपए

यह सेक्टर वाइल्ड लाइफ और धार्मिक पर्यटन के लिए खास महत्व रखता है। इसमें जबलपुर, बांधवगढ़, कान्हा, चित्रकूट, सरसी, परसुली, मैहर, सतना, पत्रा, खजुराहो, कटनी, रीवा, सिंगरौली, अमरकंटक, सिवनी, सीधी, मंडला, पेच और डिंडौरी शामिल हैं।

ये भी पढ़ेंः MP News: एमपी में एक लाख पदों पर भर्ती जारी, CM मोहन बोले- 2.5 लाख सरकारी नौकरियों का लक्ष्य

पर्यटन और आधुनिक सुविधा का मेल

सीएम डॉ. मोहन यादव (CM Dr. Mohan Yadav) की इस पहल से मध्यप्रदेश पर्यटन को आधुनिक और सुविधाजनक बनाने की दिशा में नया मुकाम हासिल करेगा। इस हेलीकॉप्टर सेवा के माध्यम से न केवल समय की बचत होगी, बल्कि राज्य के धार्मिक और प्राकृतिक पर्यटन स्थलों का हवाई अनुभव भी पर्यटकों के लिए अनोखा होगा।