MP News

MP News: जनहितैषी योजनाओं की पहुंच बढ़ाने के लिए NGO का सहयोग जरूरी: CM Mohan Yadav

मध्यप्रदेश राजनीति
Spread the love

MP News: सीएम डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेश का सामाजिक परिदृश्य तेजी से बदल रहा है।

MP News: सीएम डॉ. मोहन यादव (CM Dr. Mohan Yadav) ने कहा कि मध्यप्रदेश में संचालित जनहितैषी योजनाओं के अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार और प्रभावी क्रियान्वयन के लिए एनजीओ (NGO) का सहयोग अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने निर्देश दिए कि राज्य नीति आयोग (Policy Commission) ऐसे विषय विशेषज्ञ एनजीओ के साथ मिलकर कार्य करे जो सामाजिक और मानवीय विकास के विभिन्न मानकों में सुधार लाने में सहायक हो सकें। पढ़िए पूरी खबर…

एनजीओ के अनुभवों का लाभ

सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने कहा कि प्रदेश का सामाजिक परिदृश्य तेजी से बदल रहा है और सरकार की योजनाएं लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव ला रही हैं। उन्होंने नीति आयोग, जनप्रतिनिधियों और जिला प्रशासन को एनजीओ के सुझावों को गंभीरता से लागू करने और आपसी समन्वय के साथ जनहित में कार्य करने का निर्देश दिया।

ये भी पढ़ेंः MP News: रक्षाबंधन पर लाड़ली बहनों को मिलेगा खास तोहफा, CM मोहन यादव ने की घोषणा

एमओयू से विकास को बल

मध्य प्रदेश राज्य नीति आयोग सतत् विकास लक्ष्यों के अनुश्रवण और ‘विजन 2047’ की तैयारी में अहम भूमिका निभा रहा है। इन समझौतों के जरिए नीति नवाचार, डेटा आधारित सुशासन और बहु-क्षेत्रीय विकास को और सशक्त किया जाएगा।

अंतरा फाउंडेशन: मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य और पोषण सुधार में सहयोग करेगा।

प्रदान: ग्रामीण विकास और महिला सशक्तिकरण को मजबूत करेगा।

पीएचआईए फाउंडेशन: जलवायु-लचीले और समावेशी विकास योजनाओं में नॉलेज पार्टनर के रूप में सहभागी होगा।

यूएनविमेन: जेंडर उत्तरदायी शासन को बढ़ावा देगा।

वैश्विक लक्ष्यों की दिशा में कदम

ये साझेदारियां गरीबी उन्मूलन, आजीविका विकास, स्वास्थ्य, लैंगिक समानता, स्वच्छ जल, असमानता में कमी, जल सुरक्षा और जलवायु आधारित कार्रवाई जैसे वैश्विक लक्ष्यों को प्राप्त करने में तेजी लाएंगी। सरकारी विभाग इन एनजीओ को हरसंभव सहायता प्रदान करेंगे।

ये भी पढ़ेंः MP News: CM मोहन यादव से मिले भारतीय किसान संघ अध्यक्ष, MSP पर खरीदी के फैसले के लिए जताया आभार

समृद्ध मध्य प्रदेश का संकल्प

सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने कहा कि ये समझौते ‘विजन 2047’ और समृद्ध मध्य प्रदेश के संकल्प को साकार करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम हैं। ये साझेदारियां शासन, नीति और नागरिक सेवाओं के वितरण में नवाचार और सहभागिता को बढ़ावा देंगी।