MP News

MP News: बाढ़ संकट में मदद के लिए आगे आई मोहन सरकार, छत्तीसगढ़ को भेजी 5 करोड़ रुपये और राहत सामग्री

मध्यप्रदेश राजनीति
Spread the love

सीएम विष्णु देव साय ने जताया आभार

MP News: छत्तीसगढ़ में भारी बारिश और बाढ़ (flood) से प्रभावित इलाकों की मदद के लिए मध्य प्रदेश सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। मध्य प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव (CM Dr. Mohan Yadav) ने छत्तीसगढ़ को 5 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता और राहत सामग्री से भरी एक ट्रेन (Train) प्रदान की है। यह कदम छत्तीसगढ़ के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में जनजीवन को सामान्य करने और पीड़ितों को राहत पहुंचाने के लिए उठाया गया है।

Pic Social Media

सीएम मोहन यादव का आश्वासन

सीएम डॉ. मोहन यादव (CM Dr. Mohan Yadav) ने कहा कि पड़ोसी राज्य की मदद करना मध्य प्रदेश का दायित्व है। उन्होंने जोर देकर कहा कि मध्य प्रदेश हर संकट में छत्तीसगढ़ के साथ खड़ा है। सीएम ने प्रशासन को निर्देश दिए कि छत्तीसगढ़ में किसी भी प्रकार की कमी न रहे। उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भावना के अनुरूप सभी सरकारें संकट की घड़ी में जनता के साथ खड़ी हैं। मध्य प्रदेश सरकार ने छत्तीसगढ़ को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है।

राहत सामग्री के साथ 5 करोड़ की मदद

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में बाढ़ की खबर मिलते ही सीएम मोहन यादव ने त्वरित कार्रवाई की। उन्होंने छत्तीसगढ़ सरकार के मुख्यमंत्री राहत कोष में 5 करोड़ रुपये जमा कराए। इसके साथ ही, बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए राहत सामग्री से भरी एक ट्रेन भी भेजी गई। यह सामग्री बस्तर संभाग सहित अन्य प्रभावित क्षेत्रों में वितरित की जाएगी, ताकि वहां के लोगों को तत्काल राहत मिल सके।

ये भी पढ़ेंः MP News: मध्य प्रदेश में किसानों को बड़ा तोहफा, बाढ़ पीड़ितों को मिला आर्थिक सहारा

छत्तीसगढ़ के सीएम ने जताया आभार

छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय (CM Vishnu Dev Sai) ने मध्य प्रदेश सरकार की इस मदद के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, आपके इस सौजन्य के लिए हृदय से धन्यवाद मोहन यादव जी। मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ न केवल पड़ोसी राज्य हैं, अपितु आत्मीय बंधन से जुड़े परिवार की तरह हैं। आपदा की घड़ी में आपका यह सहयोग निश्चित ही बस्तर संभाग के हमारे प्रभावित जनों को संबल प्रदान करेगा। पुनः धन्यवाद।

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः MP News: टीचर्स डे पर CM मोहन यादव का बड़ा तोहफा, 1.50 लाख शिक्षकों को मिलेगा लाभ

सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार छत्तीसगढ़ के साथ-साथ आसपास के अन्य क्षेत्रों की स्थिति पर भी नजर रख रही है। उन्होंने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को भरोसा दिलाया कि संकट के समय मध्य प्रदेश हर कदम पर उनके साथ है। यह पहल आपसी समन्वय और सहयोग का एक मजबूत उदाहरण पेश करती है, जो बाढ़ जैसी प्राकृतिक आपदा से निपटने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।