MP News: मोहन यादव सरकार का बड़ा ऐलान, बनेंगे 6 नए एक्सप्रेसवे, बेहतर होगी कनेक्टविटी
MP News: मध्य प्रदेश के लोगों के लिए अच्छी और बड़ी खबर है। आपको बता दें कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बड़ा ऐलान किया है। सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने ऐलान करते हुए बताया कि मध्य प्रदेश में हर 200 किलोमीटर पर नया एयरपोर्ट (Airport) बनाने की योजना है। क्योंकि हवाई सेवाओं में प्रदेश सरकार लगातार विस्तार करने में लगी हुई है। इसके लिए मध्य प्रदेश में 6 नए एक्सप्रेसवे (6 New Expressways) भी बनाए जाएंगे, जिससे यातायात और भी ज्यादा सुगम हो सके और लोगों के समय की बचत हो सके। सीएम ने कहा कि प्रदेश में जो हवाई पट्टी हैं उन्हें ही एयरपोर्ट के तौर पर विकसित कर दिया जाएगा। वहीं 150 किलोमीटर की रेंज में एक हवाई पट्टी भी बनाने की योजना है, जिससे छोटे प्लेन और हेलीकॉप्टर उतर सके।
ये भी पढ़ेंः MP News: CM मोहन यादव का बड़ा बयान, बोले-सांची ही एमपी का ब्रांड

हर विधानसभा में बनेगा हेलीपैड
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने आगे बताया कि एमपी सरकार (MP Government) की योजना मध्य प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों में एक हेलीपैड बनाने की भी है, वहीं सभी विधानसभा क्षेत्रों में एक स्टेडियम भी बनाया जाएगा, जिसमें एक हेलीपेड और 2 कमरे होंगे। यह सभी स्टेडियम बहुउद्देश्यीय वाले होंगे। यह सभी काम प्रदेश में नई विमानन नीति के तहत बनाए जाएंगे। क्योंकि हवाई सेवाओं का विस्तार करना राज्य सरकार की मुख्य योजना है, क्योंकि आम आदमी भी अब आसानी से हवाई सफर कर सके, इसी के तहत सरकार इन योजनाओं का विस्तार करने में लगी हुई है।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
बनेंगे 6 नए एक्सप्रेसवे
सीएम ने आगे कहा कि मध्य प्रदेश ()Madhya Pradesh में 6 नए एक्सप्रेसवे बनाने की भी तैयारी है। जो ग्वालियर-चंबल से विंध्य, बुंदेलखंड से महाकौशल और मालवा-निमाड़ में बनेंगे। मध्य प्रदेश सरकार ने इस दिशा में काम भी शुरू कर दिया है, यह सभी काम लोकनिर्माण विभाग के तहत किए जाएंगे। क्योंकि सरकार ने सभई सड़कों को फिर से ठीक करने के निर्देश भी दे दिए हैं।
ये भी पढे़ंः MP News: मोहन यादव सरकार ने पेश किया ऐतिहासिक बजट 2025-26, हर ओर हो रही तारीफ
मालवा-निमाड़ एक्सप्रेस पथ
विंध्य प्रगति पथ
बुंदेलखंड विकास पथ
मध्य भारत विकास पथ
नर्मदा प्रगति पथ
अटल प्रगति पथ
आपको बता दें कि हाल ही में मोहन यादव सरकार ने रीवा एयरपोर्ट (Rewa Airport) का लोकार्पण भी किया है। इस एयरपोर्ट के साथ एमपी में अब 8 एयरपोर्ट हो गए हैं। भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर और खजुराहो के बाद रीवा और सतना में भी एयरपोर्ट सुविधा हो चुकी है। वहीं हाल ही में दतिया में भी यह सुविधा शुरू हो चुकी है। सागर और उज्जैन जैसे शहरों में भी एयरपोर्ट की सुविधा का विस्तार करने की तैयारी है। प्रदेश सरकार हवाई सेवाओं का विस्तार करने में लगी हुई है।

