MP News: मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने संसद भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की।
MP News: मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने संसद भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने अपने 18 महीने के कार्यकाल का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया और भविष्य की योजनाओं के लिए पीएम मोदी से मार्गदर्शन व सहयोग मांगा। सीएम मोहन यादव ने कहा कि उनकी सरकार ने मध्य प्रदेश में सुशासन के 18 महीने पूरे किए हैं और पीएम मोदी की विरासत के तहत प्रदेश विकास की राह पर अग्रसर है।

ये भी पढ़ेंः MP News: मध्यप्रदेश में युवाओं को मिलेगा 5000 रुपये का प्रोत्साहन, बहनों को खास तोहफा
‘विरासत से विकास’ की पुस्तिका भेंट
मुख्यमंत्री ने पीएम मोदी (PM Modi) को ‘विरासत से विकास की राह और सुशासन के 18 महीने, मोदी जी का विजन और यादव जी का मिशन’ नामक पुस्तिका भेंट की। इस पुस्तिका में मध्य प्रदेश की अर्थव्यवस्था, औद्योगिक विकास, गरीबी उन्मूलन, जनजाति कल्याण, नारी शक्ति, स्वास्थ्य, शिक्षा, सुशासन, शहरी विकास, बुनियादी ढांचा, पर्यटन, संस्कृति संरक्षण और पर्यावरण से जुड़े कार्यों का ब्योरा शामिल है।
दुबई और स्पेन यात्रा पर चर्चा
सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने अपनी हालिया दुबई और स्पेन यात्रा के बारे में भी पीएम मोदी को विस्तार से बताया। इन यात्राओं के दौरान दोनों देशों के निवेशकों ने मध्य प्रदेश में 11 हजार करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्रस्ताव दिए। CM ने इन निवेशों के जरिए प्रदेश में औद्योगिक विकास को गति देने की योजना पर भी चर्चा की।
ये भी पढ़ेंः MP में बागवानी पर जोर, CM मोहन यादव ने फलदार पौधों की आपूर्ति के दिए निर्देश
‘विकसित भारत’ में मध्य प्रदेश का योगदान
सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने विश्वास जताया कि पीएम मोदी के मार्गदर्शन और सहयोग से मध्य प्रदेश चहुंमुखी विकास में महत्वपूर्ण योगदान देगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के ‘विकसित भारत 2047’ के विजन को साकार करने में मध्य प्रदेश पूरी ताकत के साथ अपनी भूमिका निभाएगा। सीएम मोहन यादव ने PM मोदी के नेतृत्व की सराहना करते हुए भविष्य में भी उनका आशीर्वाद और सहयोग मिलने की उम्मीद जताई।

