MP News

MP News: बरकतउल्ला विश्वविद्यालय में CM मोहन यादव का सम्मान, पेंशनर्स को मिला बड़ा तोहफा

मध्यप्रदेश
Spread the love

MP News: मेडिकल कॉलेज शुरू करें विश्वविद्यालय, अस्पताल की व्यवस्था करेगी सरकार: CM मोहन यादव

MP News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने राज्य के सभी विश्वविद्यालयों के लिए बड़ी बात कह दी है। आपको बता दें कि सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों के सक्षम और समर्थ होने पर जोर देते हुए कहा है कि सभी विश्वविद्यालय (University) अपने यहां चिकित्सा महाविद्यालय (Medical College) शुरू करें। हमारी सरकार की ओर से अस्पताल संचालन में पूरी सहायता दी जाएगी।
ये भी पढ़ेंः MP News: MP में सामूहिक विवाह उत्सव, CM मोहन यादव ने नव विवाहित जोड़ों को दिए 49-49 हजार रुपये

आपको बता दें कि राजधानी भोपाल के बरकतउल्ला विश्वविद्यालय (Barkatullah University) में पेंशनर्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित अभिनंदन समारोह में सीएम मोहन यादव का सम्मान किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि सभी विश्वविद्यालयों को अपने यहां चिकित्सा महाविद्यालय शुरू करें। इसमें सरकार की तरफ से पूरी सहायता की जाएगी। चिकित्सा महाविद्यालय (Medical College) में सबसे ज्यादा खर्च अस्पताल पर आता है, इसमें सरकार सहयोग करेगी, अस्पताल और उसके चिकित्सकों और कर्मचारियों का वेतन हमारी सरकार देगी। वहीं मेडिकल कॉलेज (Medical College) में होने वाली परीक्षा की फीस लेने का अधिकार विश्वविद्यालय के पास रहेगा, इस राशि का उपयोग विश्वविद्यालय के विकास कार्यों पर कर सकेंगे।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने आगे कहा कि विश्वविद्यालयों में सभी तरह के पाठ्यक्रम शुरू किए जाएं। इससे इतनी आय हो जाएगी कि तिजोरी से नोट निकलेंगे। इससे आए हुए धन का सदुपयोग ही होगा। उन्होंने आगे कहा कि हम चाहते हैं कि विश्वविद्यालय समर्थ हों और अपने उद्देश्यों को प्राप्त करें। पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राज्य को अच्छे से अच्छा राज्य बनाएंगे और नंबर वन के स्थान पर पहुंचाएंगे।

ये भी पढे़ंः MP: CM मोहन यादव ने अधिकारियों को दिए निर्देश, बोले- जनजातीय वर्ग के सभी हितग्राहियों को मिले पक्का आवास

बता दें कि बरकतउल्ला विश्वविद्यालय (Barkatullah University) के पेंशनर्स एसोसिएशन के कार्यक्रम में शामिल होने के बाद सीएम मोहन यादव संवाददाताओं से कहा कि राज्य की कैबिनेट ने फैसला लिया है कि विश्वविद्यालय के कर्मचारियों को सातवें वेतनमान की राशि दी जाएगी। 50 प्रतिशत की राशि विश्वविद्यालय देने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि भरोसा दिला रहा हूं कि विश्वविद्यालय के पेंशनर्स, अधिकारी, कर्मचारी आदि को किसी तरह समस्या नहीं आएगी। हमारे यहां विश्वविद्यालय की दो श्रेणी हैं, सरकारी या प्राइवेट। शासकीय विश्वविद्यालय आगे बढ़ें, नए-नए कोर्स खोलें, उन्नति करें, नए कोर्सों के माध्यम से विश्वविद्यालय समर्थ बनें और स्वावलंबी बनें। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राज्य को अच्छे से अच्छा राज्य बनाना है, देश का नंबर वन राज्य बनाएंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शासकीय विश्वविद्यालयों की दो पेंशनर्स समितियों को एक-एक लाख रुपए की वित्तीय सहायता प्रदान करने की घोषणा की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि कर्मचारियों के कल्याण के लिए राज्य सरकार संवेदनशीलता के साथ सक्रिय है। राज्य सरकार द्वारा कर्मचारियों के हित में कई निर्णय लिए गए हैं।

Pic Social media

इस कार्यक्रम में सीएम डॉ. यादव का प्रदेश के सभी शासकीय विश्वविद्यालयों के पेंशनर्स, अधिकारी, शिक्षक, कर्मचारी और इनसे संबंधित सभी संघों ने सामूहिक रूप से सम्मान और अभिवादन किया। मुख्यमंत्री को मध्यप्रदेश विश्वविद्यालयीन संयुक्त संघर्ष समिति द्वारा वृहद पुष्पहार, अंगवस्त्रम, स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र भेंट किए गए। अभिनंदन समारोह में मध्यप्रदेश हिंदी ग्रंथ अकादमी के संचालक अशोक कड़ैल, बरकतउल्लाह विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो. एस.के जैन, कुल सचिव प्रो. मंसूरी, प्रो. कालिका यादव, प्रो. गोपाल शर्मा आदि उपस्थित थे।