MP News

MP News: लाड़ली बहनों को दिवाली पर CM मोहन यादव का बड़ा तोहफा, इस तारीख को आएंगे पैसे

TOP स्टोरी मध्यप्रदेश राजनीति
Spread the love

MP News: मध्य प्रदेश की लाड़ली बहना योजना से जुड़ी महिलाओं के लिए बड़ी खुशखबरी आई है।

MP News: मध्य प्रदेश की लाड़ली बहना योजना (Ladli Behna Scheme) से जुड़ी महिलाओं के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। दो साल से जिस बढ़ोतरी का इंतजार किया जा रहा था, वह अब पूरा होने जा रहा है। सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने महिलाओं को दिवाली (Diwali) के बाद बड़ा तोहफा देने की तैयारी कर ली है। पढ़िए पूरी खबर…

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः क्या हाथ पर नंबर लिखने से आप अमीर बन सकते हैं?

आपको बता दें कि इस योजना के अंतर्गत दी जाने वाली मासिक राशि में 250 रुपये की वृद्धि की जाएगी। अब लाभार्थी महिलाओं को हर महीने 1250 रुपये की बजाय 1500 रुपये प्राप्त होंगे। लेकिन, इस बढ़ी हुई राशि के लिए लाड़ली बहनों को दीपावली के बाद तक इंतजार करना होगा। सरकार ने फैसला किया है कि यह राशि भाईदूज के दिन महिलाओं के खातों में अंतरित की जाएगी। इसके बाद, हर महीने की तरह 10 से 15 तारीख के बीच राशि जमा की जाएगी।

1.26 करोड़ महिलाओं को मिलेगा लाभ

इस योजना से मध्य प्रदेश की 1 करोड़ 26 लाख महिलाओं (Women) को सीधा लाभ पहुंचेगा। अभी तक इस योजना के तहत हर महीने 1250 रुपये की राशि दी जा रही थी, जो अब बढ़कर 1500 रुपये हो जाएगी। यह वृद्धि राज्य सरकार के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे लाखों महिलाओं को आर्थिक सहायता मिलेगी। इस बार भाईदूज के अवसर पर विशेष रूप से यह राशि महिलाओं के खातों में जमा की जाएगी, जिससे उत्सव का महत्व और बढ़ जाएगा।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

रक्षाबंधन पर भी मिली थी अतिरिक्त राशि

इससे पहले, अगस्त माह में रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) के अवसर पर भी सरकार ने लाड़ली बहनों के खातों में 250 रुपये की अतिरिक्त राशि जमा की थी। उस समय भी सरकार ने 1859 करोड़ रुपये की राशि जारी की थी। लाड़ली बहना योजना की शुरुआत वर्ष 2023 में तत्कालीन शिवराज सिंह चौहान सरकार ने की थी। शुरुआत में इस योजना के तहत 1000 रुपये प्रतिमाह दिए जाते थे, जिसे अक्टूबर 2023 में बढ़ाकर 1250 रुपये किया गया था।

ये भी पढ़ेंः MP News: छिंदवाड़ा कफ सिरप कांड में सरकार का बड़ा एक्शन, SIT गठित और कंपनी मालिक गिरफ्तार

योजना पर अब तक 42,541 करोड़ रुपये खर्च

लाड़ली बहना योजना (Ladli Behna Scheme) मध्य प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है। इस योजना पर अब तक सरकार 42,541 करोड़ रुपये की राशि वितरित कर चुकी है। हर साल इस योजना के लिए 21,000 करोड़ रुपये से अधिक का बजट आवंटित किया जाता है। यह योजना न केवल महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बना रही है, बल्कि सामाजिक और आर्थिक समानता को भी बढ़ावा दे रही है।