महिलाओं को मिलेगा सुरक्षित और सुविधाजनक आवास
MP News: सीएम डॉ. मोहन यादव (CM Dr. Mohan Yadav) ने प्रदेश की कामकाजी महिलाओं (Working Women) को बड़ा तोहफा देते हुए 8 नए वर्किंग वूमेन हॉस्टलों (New Working Women Hostels) की मंजूरी दी है। भारत सरकार की ‘स्कीम फॉर स्पेशल असिस्टेंस टू स्टेट्स फॉर कैपिटल इन्वेस्टमेंट 2024-25’ के अंतर्गत इन हॉस्टलों को स्वीकृति मिली है। महिला एवं बाल विकास विभाग और औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग द्वारा यह हॉस्टल बनाए जाएंगे।

इन हॉस्टलों के निर्माण पर कुल 289.72 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इनमें से 40.59 करोड़ रुपये महिला बाल विकास विभाग द्वारा व्यय किए जाएंगे। योजना का उद्देश्य महिलाओं के लिए सुरक्षित और सुविधाजनक आवास उपलब्ध कराना है, जिससे राज्य में महिला श्रम भागीदारी दर को बढ़ावा मिल सके।
ये भी पढ़ेंः MP News: CM मोहन यादव की पहल, ‘सूर्यमित्र कृषि फीडर योजना समिट’ में इंवेस्टमेंट का मौका
हॉस्टलों में मिलेंगी आधुनिक सुविधाएं
ये वर्किंग वूमेन हॉस्टल (Working Women Hostel) अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त होंगे। इनमें डे केयर सेंटर, जिम, इंडोर स्पोर्ट्स, लाइब्रेरी, वाई-फाई, पर्याप्त पार्किंग, फूड कोर्ट और मनोरंजन गतिविधियों जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। हॉस्टलों का स्वामित्व राज्य सरकार के पास रहेगा और इनके रख-रखाव का कार्य पीपीपी मोड पर किया जाएगा।
इन जिलों में होंगे हॉस्टल निर्माण
महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा देवास, नर्मदापुरम और सिंगरौली में 100 सीटर तथा झाबुआ में 50 सीटर हॉस्टल बनाए जाएंगे। वहीं औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग उज्जैन में 1554 सीटर, धार में 1776 सीटर, रायसेन में 776 सीटर और भिण्ड में 666 सीटर हॉस्टल का निर्माण करेगा।
ये भी पढ़ेंः MP News: अब इन बच्चों की कोचिंग का खर्च उठाएगी एमपी सरकार, CM मोहन यादव ने किया ऐलान
महिलाओं के जीवन को आसान बनाने की दिशा में बड़ा कदम
महिला एवं बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया (Minister Nirmala Bhuria) ने कहा कि यह योजना महिला श्रमबल की भागीदारी दर बढ़ाने और खासकर जनजातीय एवं औद्योगिक क्षेत्रों की महिला श्रमिकों को सुरक्षित आवास उपलब्ध कराने की दिशा में एक क्रांतिकारी पहल है। उन्होंने कहा कि सीएम डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में राज्य सरकार महिलाओं के जीवन को सुरक्षित और सुगम बनाने के लिए निरंतर कार्य कर रही है।

