MP News: नायब तहसीलदार के नाम में CM मोहन ने जोड़ दिए नया शब्द, जानिए क्या होगा नया नाम!
MP News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने नायब तहसीलदारों के नाम में बड़ा बदलाव कर दिया है। आपको बता दें कि राजधानी भोपाल (Bhopal) के रवींद्र भवन में आयोजित राजस्व विभाग (Revenue Department) के कार्यक्रम में सरकारी नौकरी में पदस्थ होने वाले अभ्यर्थियों को सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने नियुक्ति पत्र बांटे, इस दौरान सीएम ने नायब तहसीलदारों के नाम को लेकर भी बड़ी घोषणा की। जिसके बाद अब उनके नाम में नया शब्द जुड़ गया है। आपको बता दें कि सीएम मोहन ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अधिकारी का मतलब होता है अधिक काम करने वाला। इसलिए अधिकारी को काम सेवा भाव और आम लोगों के हित में काम करना चाहिए।
ये भी पढ़ेंः MP News: किसानों को सिंचाई के लिए अब नहीं होगी परेशानी, दिन में भी मिलेगी बिजली, CM ने दिए निर्देश
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
बदल गया नायब तहसीलदार का नाम
मुख्यमंत्री मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने नायब तहसीलदार का नाम बदलकर उसमें नया नाम जोड़ दिया है। जिससे अब नायब तहसीलदार-नायाब तहसीलदार कहलाएंगे। सीएम मोहन यादव ने आगे कहा कि अब से आप सब नायब नहीं नायाब होंगे आप आपको बहुत बधाई, क्योंकि नायब तहसीलदार केवल नायब नहीं, बल्कि नायाब बनें, आप लोग राज्य की सेवा में अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देते रहे और जनता के विश्वास को भी बरकरार रखें। इसलिए आज जिन लोगों को नियुक्ति हुई है वह अपने काम से नई इबारत लिखेंगे। आपको बता दें कि राजस्व विभाग में नायब तहसीलदार मुख्य तहसीलदार के नीचे काम करते थे, लेकिन अब इन्हें नायाब तहसीलदार के नाम से जाना जाएगा। बता दें कि मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने 362 नव चयनित शासकीय अधिकारियों और कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र बांटे थे, जिसमें कृषि विभाग के 256 अधिकारी, पशुपालन विभाग के 70 चिकित्सक और राजस्व विभाग के 36 नायब तहसीलदार शामिल थे।
ये भी पढ़ेंः MP News: महाकुंभ 2025 में व्यवस्था देखने पहुंचेंगे CM मोहन यादव, सिंहस्थ 2028 की कर रहे हैं तैयारी

इस दौरान मध्य प्रदेश सरकार (Madhya Pradesh Government) में कृषि मंत्री एदल सिंह कंसाना ने भी बड़ी घोषणा की। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अब ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी को कृषि विस्तार अधिकारी के नाम से प्रदेश में जाना जाएगा। उन्होंने मुख्यमंत्री मोहन यादव की तारीफ करते हुए यह भी कहा कि हमारे मुख्यमंत्री हमेशा किसानों और युवाओं की खुशहाली के लिए काम करते हैं। इसलिए कृषि क्षेत्र में भी हम अच्छा काम कर रहे हैं।

