MP News

MP News: MP में बजट से पहले CM मोहन यादव ने BJP विधायकों की बुलाई बैठक, दिए अहम निर्देश

मध्यप्रदेश राजनीति
Spread the love

MP News: बजट की जानकारी जनता तक पहुंचाने पर CM मोहन यादव ने दिया जोर

MP News: मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार आज विधानसभा में 2025-26 का बजट (Budget 2025-26) पेश करने जा रही है। मुख्यमंत्री मोहन यादव (CM Mohan Yadav) बजट पेश होने से पहले बीजेपी के विधायकों के साथ बैठक की है। सीएम डॉ. यादव (CM Dr. Yadav) ने इस बैठक में सभी विधायकों को जरूरी और अहम निर्देश दिए हैं कि आपसी मतभेद और किसी भी तरह का टकराव सदन या सदन के बाहर नहीं दिखना चाहिए। इसके साथ ही सभी को सार्वजनिक बयानबाजी से भी बचना चाहिए। सीएम ने यह भी कहा कि पार्टी के फोरम में ही अपनी बात रखे। अगर क्षेत्र से जुड़ी कोई समस्या है तो फिर उसका निराकरण भी कराएं। इन सब के साथ ही बजट और सरकार की योजनाओं की जानकारी आम जनता तक पहुंचाई जाएं। इसके अलावा उन्होंने मंत्रियों को भी नसीहत दी है कि सभी विधायकों की मांगों के तव्वजों दे और उन्हें पूरा करवाएं।
ये भी पढ़ेंः MP News: CM मोहन यादव ने किया बड़ा ऐलान, MP में अब धर्मांतरण करवाने वालों को होगी फांसी

सभी तक पहुंचाई जाए बजट की जानकारी-सीएम

मुख्यमंत्री मोहन यादव (Budget 2025-26) ने विधायकों से कहा कि बजट में सरकार की तरफ से जो भी ऐलान होंगे उन्हें विधायक जनता तक पहुंचाने का काम करें। इस बार सरकार ने जो-जो भी काम किए हैं, उनकी उपलब्धियों की जानकारियां जनता होनी चाहिए। इस बार गेहूं खरीदी 350 रुपए से ज्यादा दर पर की जा रही है, इसकी जानकारी किसानों को दी जानी चाहिए। क्योंकि बीजेपी ने विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) के दौरान जो-जो भी वादे किए थे, सरकार धीरे-धीरे पूरा करने का काम कर रही है। सीएम मोहन यादव ने आगे कहा कि हमने 2700 गेहूं खरीदी का वादा किया था, हम उस वादे के पास तक पहुंच गए हैं। इसलिए सभी विधायकों को अपने-अपने क्षेत्र का विजन डॉक्यूमेंट (Vision Document) बनाना चाहिए और उसे जनता के बीच पहुंचाना चाहिए।

ये भी पढे़ंः MP: महिला दिवस पर CM मोहन यादव का तोहफा, लाड़ली बहनों के खाते में ट्रांसफर होगी समय से पहले किस्त

Pic Social Media

संगठन के नेता भी बैठक में हुए शामिल

विधायक दल की बैठक में सीएम डॉ, मोहन यादव के साथ-साथ बीजेपी संगठन के नेता भी शामिल हुए। बीजेपी (BJP) क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल और प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद भी इस बैठक में शामिल हुए, उन्होंने विधायकों को आजीवन सहयोग निधि जुटाने की बात कही। जबकि अपने-अपने इलाकों में संगठन के कामों को भी प्राथमिकता देने की बात कही है, वहीं सभी को विधायकों से समन्वय बनाने के लिए कहा है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

वहीं बीजेपी (BJP) के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने भी विधायकों से कांग्रेस के झूठ और छल कपट का खुलकर सामना करने और उनके षडयंत्रों को विधानसभा में विफल करने की बात कही हैं।