कुमार विकास, ख़बरीमीडिया
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव जैसे जैसे नजदीक आ रहा है वैसे वैसे नेताओं का दल बदलने का सिलसिला तेज होता जा रहा है। अब बीजेपी का साथ छोड़कर कांग्रेस में कुल 9 नेता शामिल हो गई है जिनमे एक विधायक भी शामिल है।
भोपाल के पूर्व विधायक उमाशंकर गुप्ता के भांजे के साथ कोलारस के बीजेपी विधायक वीरेंद्र रघुवंशी और बीजेपी के पूर्व विधायक भंवर सिंह शेखावत भी कांग्रेस में शामिल हो गए है। इसके अलावा चंद्रभूषण सिंह बुंदेला उर्फ गुड्डू राजा जो झांसी से दो बार सांसद रहे सुजान सिंह बुंदेला के बेटे हैं वो और डॉ आशीष अग्रवाल गोलू,सुश्री अंशु रघुवंशी कटनी से छेदीलाल पांडे, शिवम पांडे, शिवपुरी से अरविंद धाकड़, भिंड से डॉ केशव यादव और नर्मदापुरम से महेंद्र प्रताप सिंह ने भी कांग्रेस का दामन थाम लिया है।
कांग्रेस में शामिल हुए नेताओं ने इसकी वजह केंद्रिय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को बताया है। इस दौरान मध्य प्रदेश के कांग्रेस के प्रभारी महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला और कहा किपिछली बार के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के 13 मंत्री हारे थे। इस बार के चुनाव में उल्टा होगा। इस बार शिवराज सिंह की इस कमीशन वाली सरकार के 31 मंत्री चुनाव हारेंगे।