MP

MP: CM मोहन यादव ने किया हायर एजुकेशन में बड़ा बदलाव, अब दो शिफ्ट में चलेंगे सभी कॉलेज

मध्यप्रदेश राजनीति
Spread the love

MP News: मध्यप्रदेश के कॉलेजों में बनेंगे शोध केंद्र, सभी कॉलेजों की होगी राज्य स्तरीय ग्रेडिंग

MP News: मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार (Mohan Yadav Sarkar) ने शिक्षा व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए बड़ा कदम उठाने जा रही है। आपको बता दें कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (CM Dr. Mohan Yadav) के निर्देश पर सरकार हायर एजुकेशन (Higher Education) में गुणवत्ता सुधार के लिए बड़ा बदलाव करने जी रही है। सीएम मोहन यादव ने राज्य के सभी सरकारी कॉलेजों को 2 शिफ्ट में संचालित करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही कहा है कि सभी कॉलेजों के लिए राज्य स्तर पर ग्रेडिंग की जाएगी।

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः MP News: CM मोहन यादव का कांग्रेस पर हमला, बोले-शोक के समय भी राजनीति कर रही है कांग्रेस

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने सीएम हाउस में उच्च शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक की। इस दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सेमेस्टर प्रणाली को जारी रखने पर जोर दिया। और कहा कि इससे छात्रों को बिना किसी व्यवधान के अपनी शिक्षा पूरी करने में सहायता मिलेगी। छात्रों की जागरूकता बढ़ाने के लिए प्रत्येक संभाग में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएंगी। बैठक में मौजूद उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा कि अब छात्रों की दैनिक उपस्थिति उनके क्रेडिट स्कोर से जुड़ी होगी। इस कदम से छात्रों की उपस्थिति में सुधार हो रहा है।

CM मोहन यादव की मुख्य घोषणाएं

युवाओं को मार्गदर्शन और प्रेरणा देने ज्ञान महाकुंभ नाम से मेगा इवेंट का आयोजन हो।
3 श्रेणियों में पुरस्कार दिए जाएंगे। इनमें सर्वश्रेष्ठ कॉलेज, सर्वश्रेष्ठ प्रिंसिपल और सर्वश्रेष्ठ शिक्षक।
प्रदेशभर में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिताओं का आयोजन होय़
प्रत्येक कॉलेज साल में कम से कम एक बार शीर्ष वैज्ञानिकों को आमंत्रित करेगा। ताकि, सेमिनार और ग्रुप डिस्कशन के जरिए छात्रों से बातचीत कर सकें।
कॉलेज का शैक्षिणक गुणवत्ता और युवाओं के बौद्धिक में सुधार के लिए विभिन्न गतिविधियों होंगी। इनमें छात्रों को भाग लेने के लिए प्रेरित किया जाएगा।
बीएससी एग्रीकल्चर पाठ्यक्रम को अधिक महाविद्यालयों में लागू किया जाए।
जनजातीय क्षेत्रों में अधिक महाविद्यालय खोले जाएं।
शासकीय विश्वविद्यालयों में प्राध्यापकों की भर्ती एमपीपीएससी के जरिए की जाए।

ये भी पढ़ेंः MP News: पहलगाम हमले पर CM मोहन यादव बोले-आतंकियों को मिलेगा करारा जवाब

MP कॉलेज में स्थापित होंगे शोध केंद्र

सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने मध्य प्रदेश में उच्च शिक्षा को मजबूत करने और शोध को बढ़ावा देने कई महत्वपूर्ण पहलों की घोषणा की है। सीएम डॉ. यादव ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे कॉलेजों में शोध केंद्र स्थापित करें। जिससे शोध कार्य को बढ़ावा मिले और भारत की पारंपरिक ज्ञान प्रणालियों पर आधारित रोजगारोन्मुखी शिक्षा पर ध्यान केंद्रित किया जा सके। सीएम ने आगे कहा कि छात्रों को विज्ञान और प्रौद्योगिकी में गहरी समझ हासिल करने में मदद मिलेगी। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि अधिक मांग वाले क्षेत्रों, खासकर आदिवासी क्षेत्रों में अधिक कॉलेज खोले जाएं।

बीएससी एग्रीकल्चर पाठ्यक्रम

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आगे निर्देश दिया कि मध्यप्रदेश के अधिकाधिक महाविद्यालयों में बीएससी एग्रीकल्चर पाठ्यक्रम संचालित किए जाएं। इससे विद्यार्थियों की कृषि एवं कृषि आधारित प्र-संस्करण उद्योगों में रूचि बढ़ेगी। इस प्रकार के नवाचार करने के मामले में मध्यप्रदेश को मॉडल स्टेट बनाने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि इसके लिए अब तक चयनित हुए सभी महाविद्यालयों में इसी सत्र से बीएससी (कृषि) पाठ्यक्रम की पढ़ाई प्रारंभ करें।

37 कॉलेज में 1,200 छात्र

बता दें कि एमपी के 55 जिलों में प्रधानमंत्री एक्सीलेंस कॉलेज संचालित हैं। इनमें से 37 कॉलेज और 5 विश्वविद्यालय सात प्रकार के रोजगारोन्मुखी डिग्री और डिप्लोमा पाठ्यक्रम प्रदान करते हैं। इन कार्यक्रमों में लगभग 1,200 छात्र नामांकित हैं।

MPPSC से ही कराएं प्रोफेसर्स की भर्ती

इस दौरान सीएम डॉ मोहन यादव ने कहा कि प्रदेश के सभी शासकीय विश्वविद्यालयों में प्राध्यापकों की भर्ती म.प्र. लोक सेवा आयोग के माध्यम से ही की जाए। राष्ट्रीय शिक्षा नीति – 2020 के अंतर्गत सेमेस्टर के माध्यम से परीक्षाओं के आयोजन की तैयारी करें। राष्ट्रीय शिक्षा नीति की टास्क फोर्स/शीर्ष समिति की बैठक में दिए गए निर्देशों का अक्षरश: पालन करें। विश्व बैंक प्रोजेक्ट में महाविद्यालय में कंप्यूटर लैब और अन्य सभी जरूरी विकास कार्य कराए जाएं।