MP: CM मोहन यादव का ऐलान, MP के इन शहरों में नहीं बिकेगी शराब!
MP News: मध्य प्रदेश के लोगों के लिए बड़ी और जरूरी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि एमपी (MP) की मोहन यादव सरकार प्रदेश के कई शहरों में शराब की बिक्री पर रोक लगाने जा रही है। सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने शराबबंदी (Sharaabbandee) को लेकर उज्जैन में बड़ा बयान दे दिया है। सीएम ने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार धार्मिक नगरों में शराबबंदी करने को लेकर आगे कदम बढ़ा रही है। उम्मीद की जा रही है कि 1 अप्रैल से मध्य प्रदेश के कई धार्मिक शहरों में शराब बंद हो जाएगी।
ये भी पढ़ेंः MP News: एमपी से गरीबी दूर करने का मोहन यादव सरकार ने लिया संकल्प, शुरू किया खास मिशन

आपको बता दें कि मंगलवार को मुख्यमंत्री मोहन यादव (CM Mohan Yadav) उज्जैन (Ujjain) पहुंचे। उन्होंने अमर शहीद हेमू कालानी की प्रतिमा पर पहुंचकर बलिदान दिवस के मौके पर माल्यार्पण किया। इस दौरान सीएम ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को याद रखना बेहद आवश्यक है। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि देश की आजादी के लिए कई स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने अपने प्राणों को बलिदान कर दिया। इन्हीं में हेमू कालानी भी शामिल थे। वे हर साल बलिदान दिवस पर हेमू कालानी की प्रतिमा को माल्यार्पण करने के लिए आते हैं।
सीएम मोहन यादव ने आगे क्या कहा?
आपको बता दें कि सीएम डॉ मोहन यादव ने इस दौरान मीडिया से बातचीत भी की। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की धार्मिक शहरों में सरकार शराबबंदी की तरफ आगे कदम बढ़ा रही है। मध्य प्रदेश के धार्मिक शहरों में आने वाले समय में शराब बंद हो जाएगी। बता दें कि एक अप्रैल से नई शराब नीति लागू होती है। इसी के चलते उम्मीद जताई जारी की 1 अप्रैल से मध्य प्रदेश के धार्मिक शहरों में शराब मिलना बंद हो जाएगी।
ये भी पढे़ंः MP News: एमपी से गरीबी दूर करने का मोहन यादव सरकार ने लिया संकल्प, शुरू किया खास मिशन
एमपी के इन शहरों में हो सकती है शराबबंदी
मध्य प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव ने धार्मिक शहरों में शराबबंदी के संकेत दिए हैं। इसमें उज्जैन के साथ-साथ ओंकारेश्वर, दतिया, अमरकंटक, चित्रकूट, सांची, खजुराहो आदि शहरों को शामिल किया जा सकता है।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
इन मुख्यमंत्रियों ने एमपी में पवित्र और धार्मिक शहर घोषित किए
आपको बता दें कि सबसे पहले उमा भारती ने मध्य प्रदेश में कुछ शहरों को धार्मिक शहर घोषित किया। इसमें उज्जैन, अमरकंटक और महेश्वर शामिल था। उन्होने तो महेश्वर में कैबिनेट बैठक की थी। इसके बाद शिवराज सिंह चौहान ने भी कई शहरों को धार्मिक शहरों की लिस्ट में डालने का ऐलान किया था।

