Bihar News: शिक्षा विभाग में शिक्षा विभाग, बिहार सरकार एवं क्रिस्प (सेंटर फॉर रिसर्च इन स्कीम्स एण्ड पॉलिसीज), हैदराबाद के बीच बिहार राज्य के महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों में छात्र-छात्राओं के बीच कौशल विकास पर कार्य करने हेतु समझौते पर हस्ताक्षर किया गया। विभाग की तरफ से बैद्यनाथ यादव, सचिव तथा क्रिस्प की तरफ से आर. सुब्रहमण्यम् (सेवा निवृत भा.प्रा.से पदाधिकारी) ने हस्ताक्षर किया।
ये भी पढ़ेः Bihar News: CM नीतीश ने बेगूसराय को 563 करोड़ रुपये की दी सौगात

उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता माननीय शिक्षा मंत्री सुनील कुमार द्वारा की गई। माननीय मंत्री ने बताया कि कौशल विकास के कोर्सेज अभी कुछ चुने हुए महाविद्यालयों से प्रारंभ किए जाएंगे। उन्होंने कौशल विकास को बहुत महत्वपूर्ण बताया जो नौजवान पीढ़ी को रोजगार दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। उन्होने इस कार्य हेतु हर संभव सहायता, आर्थिक सहायता सहित उपलब्ध कराने की बात कही।
ये भी पढ़ेः Bihar Teacher Bharti 2025: बिहार में शिक्षकों की बंपर बहाली, 80 हजार पदों पर होगी नियुक्ति

इस समझौते के परिणामस्वरूप छात्र – छात्राओं को महाविद्यालय के आस-पास के औद्योगिक प्रतिष्ठानों/व्यवसायों और गतिविधियों से जोड़ते हुए इंटर्नशिप के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे जिससे की शिक्षा रोजगार परक हो सके।
इस अवसर पर विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलसचिव, प्राचार्य, निदेशक, उच्च शिक्षा एवं आर. बाला प्रसाद उपस्थित थे।

