Mosquito Repellent

Mosquito Repellent: घर में मच्छर वाली अगरबत्ती से आग..2 मासूमों की गई जान

गाज़ियाबाद दिल्ली NCR
Spread the love

Mosquito Repellent: मच्छर भगाने की अगरबत्ती ने ली ली 2 बच्चों की जान

Mosquito Repellent: गाजियाबाद (Ghaziabad) के लोनी से एक दर्दनाक खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि लोनी (Loni) में बड़ा हादसा हो गया है। यहां एक घर में आग लग गई जिसमें दो भाई जिंदा जल गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार रात लगभग ढाई बजे संदिग्ध परिस्थितियों में मकान में आग लगने से दो भाइयों की जान चली गई। शुरुआती जांच में पता चला है कि मच्छर भगाने के लिए लगाई अगरबत्ती (Mosquito Repellent) से रजाई में आग (Fire) लग गई, जिससे दो भाई जिंदा जल गए। वहीं पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज कर छानबीन शुरू कर दी है। दोनों भाइयों की पहचान 18 साल के अरुण और 14 साल के वंशु के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि दोनों भाई अंदर के कमरे में सो रहे थे, तभी यह हादसा हुआ।

ये भी पढ़ेंः Noida: तय समय पर फ्लैट का पजेशन नहीं देने वाले बिल्डर का क्या हुआ पढ़िए?

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

गाजियाबाद के लोनी की प्रशांत विहार कॉलोनी (Prashant Vihar Colony) में नीरज कुमार अपने परिवार के साथ रहते हैं। वह कपड़े की कतरन का काम करते हैं। पुलिस के अनुसार शनिवार रात नीरज अपनी पत्नी संतोष देवी के साथ बाहरी कमरे में सोए थे। अंदर कमरे में उनके दो बेटे 18 वर्षीय अरुण और 14 वर्षीय वंशु सो रहे थे। नीरज कुमार का बड़ा बेटा काम पर गया हुआ था। रात लगभग ढाई बजे अचानक बेटों के कमरे से आग और धुआं निकलने लगा। दंपत्ति बाहर आए और शोर मचा कर आग बुझाने लगे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तुरंत आग पर कंट्रोल पाया।

ये भी पढ़ेंः Noida: नोएडा सेक्टर 50 में लड़की के साथ गलत हरकत करते पकड़े जाने वाला नेता कौन?

इसके बाद कमरे के अंदर सो रहे अरुण और वंशु को गंभीर हालत में दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया। यहां वंशु को मृत घोषित कर दिया, जबकि अरुण का इलाज शुरू किया। सुबह अरुण ने भी आखिरी सांस ली। एसीपी लोन सूर्यबली मौर्य के मुताबिक शुरुआती जांच में सामने आया है कि मच्छर लगने पर अरुण देर रात करीब एक बजे मच्छर भगाने वाली अगरबत्ती जलाई थी और इसे अपनी चारपाई के नीचे ईंट से दबाया था। इसी अगरबत्ती से रजाई में आग लग गई।