times now channel mirror now channel closed

Times ग्रुप के इस चैनल से 50 से ज्यादा पत्रकार बेरोजगार!

TV
Spread the love

Times: बड़ी और बुरी ख़बर मीडिया जगत से। सूत्रों के मुताबिक टाइम्स नाउ(Times Now) ग्रुप के एक चैनल Mirror Now का प्रसारण पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। जिसके बाद 50 से ज्यादा पत्रकार सीधे सड़क पर आ गए हैं। हालांकि बेरोजगारी की संख्या ज्यादा थी लेकिन उनमें से कुछ को चैनल के दूसरे डिपार्टमेंट में शिफ्ट कर दिया गया है। एक के बाद इस तरह की छंटनी की वजह से पत्रकारों में हड़कंप मचा है।

ये भी पढ़ें: India Daily Live के एडिटर-इन-चीफ ने दिया इस्तीफा!

pic-social media