Investment Plan

Investment Plan में पैसा होगा डबल..अपनाएं 72, 114 और 144 का फॉर्मूला

Trending बिजनेस
Spread the love

अब Investment Plan में पैसा डबल होगा।

Investment Plan: अब इन्वेस्टमेंट प्लान में पैसा डबल होगा। फाइनेंस एक्सपर्ट्स (Finance Experts) के मुताबिक हमेशा उसी निवेश (Investment) विकल्प में पैसा लगाना चाहिए, जिसकी आपको समझ हो। अगर आपको किसी निवेश के बारे में अच्छे से जानकारी ना हो, तो वहां रिस्क लेने से बचें। फाइनेंस एक्सपर्ट्स ने निवेश से जुड़े ऐसे कई नियम बनाए हैं, जो इन्वेस्टमेंट जर्नी (Investment Journey) में काफी काम के हैं। ऐसे ही 3 नियम 72, 114 और 144 के हैं। आइए जानते हैं कि क्या कहते हैं ये नियम…
ये भी पढ़ेः 1 करोड़ का फ्लैट लोन पर लेने से बेहतर है Rent पर रहना..पूरा गणित समझें

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

फाइनेंस एक्सपर्ट्स (Finance Experts) ने निवेश से जुड़े ऐसे कई नियम बनाए हैं, जो इन्वेस्टमेंट जर्नी में काफी काम के हैं। ऐसे ही 3 नियम 72, 114 और 144 के हैं।

72 का नियम

यह नियम बताता है कि किसी निवेश (Investment) विकल्प में आपका पैसा कब डबल होता है। 72 के नियम को समझने के लिए आपको 72 में संभावित सालाना रिटर्न की दर का भाग देना होगा। उदाहरण के लिए आपने एक ऐसे निवेश विकल्प में 1 लाख रुपये निवेश किये हैं, जो 8 प्रतिशत सालाना रिटर्न दे रहा है। अब 72 में 8 का भाग देने पर 9 आएगा। यह 9 वह संख्या है, जितने साल आपके इन्वेस्टमेंट को दोगुना होने में लगेंगे। यानी इस निवेश में आपके 1 लाख रुपये को 2 लाख रुपये बनने में 9 साल लगेंगे।

114 का नियम

114 का नियम बताता है कि आपके निवेश (Investment) को 3 गुना होने में कितना वक्त लगेगा। इस नियम में आपको 72 के स्थान पर 114 का उपयोग करना है। जैसे कोई निवेश आपको 10 प्रतिशत सालाना रिटर्न (Return) दे रहा है, तो उसमें आपकी रकम को 3 गुना होने में 114/10= 11.4 साल लगेंगे। इस तरह इस निवेश में आपकी रकम को 3 गुना होने में 11.4 साल लगेंगे।

Pic Social Media

ये भी पढ़ेः Home Loan: बिना सैलरी वालों को भी आसानी से मिलेगा होम लोन..जानिए कैसे?

144 का नियम

144 के नियम से हम यह पता कर सकते हैं कि हमारे निवेश (Investment) को 4 गुना होने में कितना समय लगेगा। इसके लिए फॉर्मूले में आपको 72 की जगह 144 रखना है। जैसे कोई निवेश आपको 12 प्रतिशत सालाना रिटर्न (Return) दे रहा है। तो इस निवेश में आपकी रकम को 4 गुना होने में 144/12= 12 साल लगेंगे। आप इस फॉर्मूले को उल्टा यूज करके यह भी पता कर सकते हैं कि आपके निवेश को इतने साल में 4 गुना करने के लिए सालाना कितने प्रतिशत रिटर्न की जरूरत होगी।