RBI News: आजकल हर कोई अपनी मेहनत की कमाई बैंकों में ही रखते हैं, फिर वह चाहे सेविंग्स अकाउंट (Savings Account) या एफडी के रूप में रखते हों। अक्सर हमारे मन में यह सवाल भी आता है कि अगर वह बैंक डूब जाए तो क्या होगा हमारे पैसों का। आरबीआई (RBI) की तरफ से यह जरूर अनिवार्य किया है कि बैंक अपने ग्राहकों की राशि का बीमा कराएं। लेकिन यह भी अधिकतम 5 लाख रुपये तक का ही होता है। इसके मतलब है कि अगर बैंक किसी कारण से डूब जाता है तो आपका चाहे जितना ज्यादा पैसा बैंक में जमा हो, आपको सिर्फ 5 लाख रुपया ही मिलेगा।
ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।
ये भी पढे़ंः Credit कार्ड का इस्तेमाल करने वाले..सबसे पहले ये ख़बर पढ़िए
इसलिए यह जरूरी हो जाता है कि हमें पैसा उस बैंक में रखना चाहिए जिसके डूबने के चांस बहुत कम हो। लेकिन ये कैसे पता चलेगा कि कौन सा बैंक सुरक्षित है। आपको बता दें कि भारत के 3 तीन बैंकों को सबसे सुरक्षित बैंक माना गया है। यह बैंक आरबीआई के डोमेस्टिक सिस्टमिकली इम्पॉर्टेंट बैंक (Domestic Systemically Important Banks/D-SIBs) के अंतर्गत आते हैं। अगर यह बैंक डूबने की कगार पर पहुंचते भी हैं तो भी आरबीआई और देश की सरकार के समर्थन से बचाने की कोशिश की जाएगी। यह इतने बड़े बैंक हैं कि इनके डूबने से पूरे देश की अर्थव्यवस्था भी तबाह हो सकती है।
ये भी पढ़ेंः Toll Plaza पर नहीं देना होगा Tax..जान लीजिए नया नियम
कौन से हैं ये तीन बैंक
आरबीआई द्वारा जारी सबसे सुरक्षित बैंकों की सूची में एक सरकारी और 2 प्राइवेट बैंकों को शामिल किया गया है। इसमें पहला बैंक है स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) है तो वहीं दूसरा बैंक एचडीएफसी (HDFC) और तीसरा आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) है। आरबीआई 2015 से इस लिस्ट को जारी कर रहा है। आपको बता दें कि साल 2017 में पहली बार इस लिस्ट में एचडीएफसी को शामिल किया गया था।
सबसे सुरक्षित है ये बैंक
आरबीआई बैंकों की अहमियत के आधार पर उन्हें अलग-अलग बकेट में रखता है। आरबीआई ने इसके लिए पांच बकेट्स बनाए हैं। 5वें बकेट में जो बैंक होंगे वह सबसे सुरक्षित बैंक होंगे और जो बकेट वन में बैंक होंगे वह इनमें से सबसे कम सुरक्षित बैंक होंगे। अभी एसबीआई बकेट 3 में है जबकि बाकी 2 बैंक बकेट 1 में है। बता दें कि इसका मतलब यह नहीं कि ये कमजोर सुरक्षा वाले बैंक हैं। इसका मतलब यह है कि अभी देश के सबसे सुरक्षित बैंकों की आपस में तुलना में सबसे पहले स्थान पर एसबीआई है। D-SIBs की लिस्ट में शामिल होने के लिए बैंक की कुल एसेट देश की जीडीपी के 2 फीसदी हिस्से से अधिक होनी चाहिए।