Punjab News: पंजाब में आज ‘ऑपरेशन शील्ड’ के तहत दूसरी सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल की जाएगी।
Punjab News: पंजाब में आज शाम 6:00 बजे से ‘ऑपरेशन शील्ड’ (Operation Shield) के तहत दूसरी सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल (Mock Drill) की जाएगी। यह अभ्यास केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा सिविल डिफेंस नियम (Civil Defence Rules) 1968 की धारा-19 के तहत देश की पश्चिमी सीमा से सटे राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के सभी जिलों में आयोजित किया जा रहा है। जानिए पूरा शेड्यूल…

ये भी पढ़ेंः Ludhiana West By-Election: ‘आप’ उम्मीदवार संजीव अरोड़ा के समर्थन में केजरीवाल- CM मान का रोड शो
मॉक ड्रिल (Mock Drill) के दौरान सायरन बजने के बाद संबंधित जिलों में ब्लैकआउट (Blackout) किया जाएगा। लोगों से अपील की गई है कि वे इस दौरान अपने घरों की लाइटें बंद रखें। वहीं वाहन चालकों को भी हेडलाइट्स बंद कर सड़क के किनारे वाहन रोकने की सलाह दी गई है।
किन जिलों में कब होगा ब्लैकआउट?
जालंधर: रात 9:30 से 10:00 बजे तक ब्लैकआउट, सायरन के साथ मॉक ड्रिल।
गुरदासपुर: रात 8:00 से 8:30 बजे तक जिले में ब्लैकआउट और मॉक ड्रिल।
अमृतसर: शाम 6:00 से 6:30 बजे और रात 8:00 से 8:30 बजे तक ब्लैकआउट।
फिरोज़पुर: शाम 6:00 से 7:00 बजे तक मॉक ड्रिल, शाम 6:00 से 6:30 बजे तक सायरन, और छावनी क्षेत्र में रात 9:00 से 9:30 बजे तक ब्लैकआउट।
मोगा: रात 8:00 बजे मॉक ड्रिल और ब्लैकआउट।
ये भी पढ़ेंः Punjab: CM Mann की किसान यूनियनों को खुली चुनौती, बोले- लाइव बहस करो, सब सामने आ जाएगा
बरनाला: रात 8:30 से 9:00 बजे तक ब्लैकआउट, तीन स्थानों पर मॉक ड्रिल।
कपूरथला: कपूरथला और फगवाड़ा में रात 9:30 से 10:00 बजे तक ब्लैकआउट और मॉक ड्रिल।
मोहाली: डेराबस्सी में शाम 6:00 बजे मॉक ड्रिल, सायरन के साथ।

