आज के व्यस्त जीवन में हम अपना शेष समय रिश्तेदारों एवम दोस्तों को नहीं दे पाते। वहीं, इसके पीछे का मुख्य कारण ये है कि कभी या तो हम अपने काम को लेकर बिजी हो जाते हैं। लेकिन 21 वीं सदी में विज्ञान ने हम सभी को एक ऐसा बेहतरीन उपकरण दिया है जिसकी मदद से हम किसी भी दोस्त या रिश्तेदारों के करीब न रहकर के भी उनके करीब जा सकते हैं। ये उपकरण कुछ और नहीं बल्कि हमारा स्मार्टफोन यानि की फोन है, जिसका इस्तेमाल हम रोज करते हैं।
Mobile फोन ( Mobile Phone) के जरिए न केवल हम दोस्तों साथ ही रिश्तेदारों से उनका हाल चाल भी पूंछ सकते हैं। न केवल हाल चाल बल्कि Mobile Phone के जरिए हम पेमेंट ( Online Payment) तक कर सकते हैं साथ ही ऑफिस के काम को भी निपटा सकते हैं। ऐसे में ये स्माल सा दिखने वाला उपकरण यानी कि हमारा Smartphone काफी ज्यादा काम आ सकता है।
21 वीं सदी में टेक्नोलॉजी ( Technology) इतनी ज्यादा विकसित हो गई है कि अब हम स्मार्टफोन की मदद से न केवल बातचीत कर सकते हैं बल्कि कॉल ( Call), इंटरनेट ( Internet) के जरिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे कि फेसबुक ( Facebook), WhatsApp, Gmail आदि से भी अपने दोस्तों और लव्ड वन से जुड़ सकते हैं।
लेकिन शायद ही आपको ये पता हो कि Mobile Phone कब और कहां बनकर रेडी हुआ था, इसे बनाने वाला व्यक्ति कौन था? यदि आप भी इन प्रश्नों के उत्तर का जवाब ढूंढ रहे हैं तो आज हम आपको इसी के बारे में बताएंगे।
pic: social media
कब आया था दुनिया का पहला मोबाइल फोन
बात करें दुनिया के पहले मोबाइल फोन के निर्माण मार्टिन कूपर नाम के एक अमेरिका के इंजीनियर ने किया था। इस फोन को उन्होंने 3 अप्रैल, 1973 को दुनिया के सामने प्रदर्शित किया था। दरअसल ये Mobile Phone दुनिया का पहला फोन था। इस Phone को आम लोगों के लिए तैयार किया गया था। इस फोन के विकसित होने के पहले रेडियो फोन और वायरलेस फोन अवलेबल थे। इस मोबाइल फोन ( Mobile Phone) का यूज फौज के द्वारा किया जाता था।
मार्टिन कूपर ( Martin Cooper) ने मैनहट्टन में मौजूद अपने ऑफिस से लेकर न्यू जर्सी में मौजूद बेल लैब्स के मुख्यालय में पहला कॉल किया था। Martin Cooper ने आज के समय की अग्रणी मोबाइल कंपनी Motorola के साथ मिलकर इस मोबाइल फोन ( Mobile Phone) का निर्माण किया था और बाद में वे इस कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ( CEO) भी बने थे। Martin Cooper को विश्व के फर्स्ट मोबाइल फोन ( Mobile Phone) बनाने के कारण वर्ष 2013 में संचार के क्षेत्र में किए गए विलक्षण कार्य के लिए जाने वाले Marconi Award से सम्मानित किया गया था।
विभिन्न देशों में मोबाइल फोन ( Mobile Phone) सेवा की शुरुआत
दुनिया की पहली कॉमर्शियल सेल्यूयर फोन सेवा 1979 में NTT नामक जापानी कंपनी ने टोक्यो में शुरू की थी। इसके बाद 1981 में डेनमार्क , नॉर्वे, फिनलैंड और स्वीडन में Mobile Phone सेवाएं शुरू की थी। इसका नाम नोर्दिक मोबाइल टेलीफोन था। वहीं, भारत करें भारत देश की तो पहली बार मोबाइल फोन सेवा ( Mobile Phone Seva) 15 August, 1995 को दिल्ली में गैर व्यावसायिक तौर पर शुरू की थी।