प्लेऑफ में बने रहने के लिए KKR को हराने उतरेगी MI, ऐसी हो सकती है प्लेइंग-11

IPL 2024 क्रिकेट WC खेल
Spread the love

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग अब धीरे-धीरे अपने अंतिम पड़ाव की तरफ बढ़ रहा है और हर मैच करो या मरो का साबित होने जा रहा है। ऐसे में 17वें सीजन में अभी तक सबसे फ्लॉप टीम साबित हुई मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को प्लेऑफ में जाने के लिए आज कोलकाता नाईट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) को हर हाल में पटखनी देनी होगी।
ये भी पढ़ेः पूर्व खिलाड़ी का बड़ा दावा, भारत नहीं बल्कि ये 4 टीम होगी T20 विश्वकप की दावेदार

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।
मैच आज मुंबई के वानखड़े स्टेडियम (Wankhade Stadium) में खेला जाएगा। जहां हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी में मुंबई की टीम श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली केकेआर सामना करेगी। अय्यर की कप्तानी में जहां केकेआर की टीम अभी तक 9 मैच में 6 जीत के साथ दूसरे नंबर पर मजबूती के साथ खड़ी है तो वहीं दूसरी तरफ मुंबई इंडियंस की टीम के लिए ये साल बुरे सपने के तरफ अभी तक साबित हुआ है।

वहीं मजबूत टीम होने के बाद भी टीम को 10 मैच में केवल 3 में जीत मिली है जबकि 7 में हार का मुहं देखना पड़ा है। और टीम फिलहाल 9वें स्थान पर काबिज है। ऐसे में आज की हार टीम को टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखा सकती है।

मुंबई प्लेऑफ (Mumbai Playoff) की दौड़ से लगभग बाहर लग रही है। हालांकि, उसे चार मैच और खेलने हैं और इनमें सभी जीतने पर भी उसके 14 ही अंक होंगे जो प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए शायद कम होंगे। मुंबई के लिए प्लेऑफ की उम्मीदों को बनाए रखने के लिए यहां से सभी मैच जीतने होंगे और उम्मीद करनी होगी कि बाकी टीमें अपने मैच बड़े अंतर से हारें।

जसप्रीत बुमराह (14 विकेट) और गेराल्ड कोएत्जी (Gerald Coetzee) (13 विकेट) मुंबई के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज रहे हैं, लेकिन एक इकाई के रूप में टीम गेंदबाजी में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी है। बल्लेबाजी में तिलक वर्मा ने तीन अर्धशतक समेत 343 रन बनाए हैं, लेकिन बाकी बल्लेबाज नाकाम ही रहे हैं।

Pic Social Media

वहीं दूसरी तरफ श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली टीम को हर विभाग में लगातार अच्छा प्रदर्शन करके किसी तरह की कोताही से बचना होगा। केकेआर ने पिछले छह में से तीन मैच गंवाए हैं। और पंजाब किंग्स ने रिकॉर्ड लक्ष्य का पीछा करके उसे हराया, लेकिन फिर केकेआर ने वापसी करके दिल्ली कैपिटल्स को सात विकेट से मात दी।

अगर हेड टू हेड (Head To Head) आंकड़ों की बात की जाए तो दोनों टीमें अब तक 32 दफा आमने सामने आई हैं। इसमें से मुंबई की टीम ने 23 और केकेआर ने 9 मुकाबले जीते हैं। यानी इस हिसाब से देखें तो मुंबई का पलड़ा भारी नजर आता है। वहीं मैच भी मुंबई में है, जिसका फायदा एमआई की टीम को मिल सकता है।

ये भी पढ़ेः IPL 2024: हार्दिक सहित पूरी MI टीम पर BCCI ने लगाया भारी जुर्माना

अगर दोनों टीमों के बीच हुए मैच में सबसे बड़े स्कोर की बात की जाए तो मुंबई की टीम ने कोलकाता के खिलाफ अपना सबसे बड़ा स्कोर 210 रन का बनाया है। वहीं कोलकाता ने मुंबई के खिलाफ अपना सर्वाधिक स्कोर 232 रन का बनाया है। ऐसे में आज एक और बड़े मैच में रनों का पहाड़ देखने को मिल सकता है।

Pic Social Media

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

मुंबई इंडियंस: ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), नेहल वढेरा, टिम डेविड, मोहम्मद नबी, गेराल्ड कोएत्जी, कुमार कार्तिकेय, जसप्रीत बुमराह (इम्पैक्ट सब: नमन धीर)।

कोलकाता नाइट राइडर्स: फिलिप सॉल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, वैभव अरोड़ा, अनुकूल रॉय, वरुण चक्रवर्ती। (इम्पैक्ट सब: अंगकृष रघुवंशी)।