Delhi-नोएडा में अचानक हिल गई मेट्रो ट्रेन..वजह जानकर हैरान रह जाएंगे

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Delhi News: दिल्ली-नोएडा से बड़ी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि राजधानी में लगभग 10 बजे अचानक तेज आंधी (Storm) ने मौसम को पूरी तरह से पल भर में बदल दिया। आँधी-तूफ़ान की मार सबसे ज़्यादा बच्चों पर पड़ी। किसी की उंगली दरवाज़े पर आ गई तो कइयों के ऊपर दीवार गिर गई। कोई छत से गिर गया तो किसी के ऊपर टेबल ही गिर गई।

हवा इतनी तेज थी कि दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) के पहिए थम गए। दिल्ली के साथ ही नोएडा (Noida) में तूफान का असर देखने को मिला। तेज हवा और तूफान के कारण से बिजली की सप्लाई भी बाधित हुई। तेज हवा का असर पश्चिमी दिल्ली में सबसे ज्यादा देखने को मिला। आंधी का अंदाजा इसी बात से ही लगाया जा सकता है कि आंधी की रफ्तार इतनी तेज थी कि लोगों को महसूस हुआ कि मानों मेट्रो भी कांप उठी। शास्त्री पार्क मेट्रो स्टेशन पर ट्रेन रुकी हुई थी। बार बार बिजली कट जा रही थी। तब लोगों को इस बात का अहसास हुआ।

ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।

ये भी पढ़ेंः Greater Noida West: अजनारा होम्स की ख़बर आपको इमोशनल कर देगी

Pic Social Media

द्वारका मोड़ पर साइनबोर्ड गिरा

आंधी और तूफान के साथ बारिश होने की वजह से द्वारका मोड़ क्षेत्र में एक बड़ा साइन बोर्ड अचानक नीचे आ गिरा। इसकी चपेट में आने से एक एम्बुलेंस समेत दो वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी।दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के अधिकारियों के अनुसार रात लगभग सवा दस बजे घटना की सूचना मिली, जिसके बाद दमकल की दो गाड़ियों को तुरंत भेजा गया। अधिकारी ने आगे बताया कि घटना में कुछ लोगों के घायल होने की आशंका है। उन्होंने बताया कि मौके पर पुलिस की टीम और अन्य बचाव दल पहुंच गया था।

खराब मौसम से 9 फ्लाइट हुई डायवर्ट

मौसम खराब हो जाने के कारण देर शाम दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरने वाली 9 फ्लाइट को डायवर्ट कर दिया गया। एक अधिकारी जानकारी दी कि फ्लाइट को जयपुर स्थित हवाई अड्डा भेज दिया गया। दिल्ली के कुछ हिस्सों में देर शाम धूल भरी आंधी आई और बारिश हुई। मौसम विभाग ने धूल भरी आंधी को देखते हुए लोगों को घरों के अंदर ही रहने और अनावश्यक यात्रा से परहेज करने की सलाह दी है।

ये भी पढ़ेंः SC से दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल को बड़ी राहत..1 जून तक मिली जमानत

Pic Social Media

नोएडा में भी आया तूफान

राजधानी दिल्ली से सटे इलाके नोएडा में भी तेज हवा का असर देखने को मिला। देर रात तेज आंधी की वजह से एक इमारत में मरम्मत के लिए लगाई गई लोहे की शटरिंग गिर गई। उसके नीचे चार मजदूर दब गए। पुलिस ने इस घटना की जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, नोएडा के सेक्टर 62 स्थित एलआईसी बिल्डिंग के पास स्थित एक इमारत में मरम्मत के लिए लगाई गई लोहे की शटरिंग गिर गई। इसके नीचे चार मजदूर दब गए। पुलिस ने बताया कि मजदूरों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जिनमें से एक की हालत नाजुक बनी हुई है।

मौसम विभाग ने पहले ही कर दी थी भविष्यवाणी

इससे पहले क्षेत्रीय मौसम पूर्वानुमान एजेंसी ने पूरे दिल्ली और एनसीआर (लोनी देहात, हिंडन एएफ स्टेशन, गाजियाबाद, इंदिरापुरम, छपरौला, नोएडा) के आसपास के इलाकों में धूल भरी आंधी/तूफान के साथ बारिश (बारिश के बाद) की चेतावनी दी थी। साथ ही 50-70 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का भी पूर्वानुमान जाहिर किया था। मौसम विभाग के मुताबिक कैथल, नरवाना, राजौंद, असंध, सफीदों, बरवाला, जिंद, हिसार, हांसी, सिवानी, महम, तोशाम (हरियाणा) के आसपास के इलाकों में हल्की तीव्रता वाली बारिश/बूंदाबांदी का भी अनुमान जताया गया था।

जानिए अब कैसा रहेगा मौसम

इससे पहले राजधानी का अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। यह इस साल की इस अवधि के लिए सामान्य है। आईएमडी के अनुसार, दिन में सापेक्षिक आर्द्रता 47 से 64 प्रतिशत के बीच रही। क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के प्रमुख और वैज्ञानिक कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण से राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार देर रात हल्की-फुल्की बारिश होगी। इसके साथ ही शनिवार एवं रविवार को बारिश होने की संभावना है। मौसम कार्यालय के अनुसार, शनिवार को आंधी-तूफान के साथ बारिश हो सकती है। इसके साथ ही अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमश: 39 से 29 डिग्री के बीच रह सकता है।