Metro Station: सोशल मीडिया पर मेट्रो टिकट काउंटर स्कैम का वीडियो हुआ वायरल
Metro Station: दिल्ली मेट्रो में सफर करने के लिए टिकट (Ticket) की आवश्यकता होती है, लेकिन अब टिकट काउंटर से जुड़ी एक धोखाधड़ी का वीडियो इंटरनेट (Video Internet) पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक महिला ने मेट्रो टिकट काउंटर (Metro Ticket Counter) पर हुए एक कथित स्कैम को लाइव रिकॉर्ड कर सभी को जागरूक करने की कोशिश की है। महिला का आरोप है कि टिकट काउंटर पर बैठा कर्मचारी (Employee) लगातार उसे धोखा दे रहा था, और यह घटना सिर्फ एक बार नहीं बल्कि कई बार हो चुकी है।
ये भी पढ़ेः Delhi Metro: होली से पहले मेट्रो स्टेशन में डांस का धमाल
इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया (Social Media) पर भारी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। कुछ लोग महिला के सपोर्ट में आकर यह घटना निंदनीय बता रहे हैं, जबकि कई यूजर्स इसे स्कैम मानने से इंकार कर रहे हैं और लोगों को सतर्क रहने की सलाह दे रहे हैं। कुछ यूजर्स का यह भी मानना है कि इस प्रकार के धोखाधड़ी से बचने के लिए कार्ड या ऑनलाइन पेमेंट का सहारा लेना चाहिए, क्योंकि कैश के लेन-देन में कभी-कभी ऐसी समस्याएं उत्पन्न हो जाती हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर @Lawyer_Kalpana नाम के यूजर ने पोस्ट किया है। वीडियो के साथ उन्होंने लिखा, ‘अगर आप भी मेट्रो से सफर करते हैं तो सतर्क रहें, यह धोखाधड़ी आपके साथ भी हो सकती है।’ पोस्ट में दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) को टैग भी किया गया था। इस वीडियो को अब तक 2.9 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं, जबकि 6 हजार से अधिक लाइक्स और 250 से ज्यादा कमेंट्स भी आ चुके हैं।

क्या है यह स्कैम?
वायरल वीडियो में महिला टिकट काउंटर पर 500 रुपये का नोट देती है, जिसके बाद कर्मचारी पहले छुट्टा मांगता है और फिर टिकट काटने में कुछ समय लेता है। जब महिला टिकट और कैश लेकर वापस चलने लगती है, तो वह पूछती है कि कर्मचारी ने पहले नोट क्यों रखा था, तो वह कर्मचारी इससे इनकार करता है। महिला का कहना है कि यह स्कैम पहले भी उसके साथ कई बार हो चुका है।
महिला वीडियो में कहती है, ‘अगर मैं जल्दी में होती तो ये लोग मेरे पैसे ले लेते।’ इसके बाद वह धमकी देती है कि वह इस घटना की शिकायत करेगी और संबंधित कर्मचारी की नौकरी तक छुड़वाएगी। वीडियो के अंत में महिला अपनी बात को खत्म करती है और यह वीडियो 75 सेकंड में समाप्त हो जाता है।
यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

इस वीडियो पर यूजर्स (Users) भी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘हावड़ा स्टेशन के सरकारी टैक्सी बुकिंग काउंटर पर मेरे साथ भी ऐसा हो चुका है।’ एक अन्य यूजर ने कहा, ‘ये सबके साथ करते हैं।’ वहीं, एक तीसरे यूजर ने टिप्पणी करते हुए लिखा, ‘हर कोई कमीशन का फायदा उठा रहा है।’ कुछ यूजर्स ने यह सुझाव भी दिया कि मेट्रो टिकट खरीदने के लिए कार्ड का उपयोग करें या फिर व्हाट्सएप के जरिए टिकट खरीदने पर छूट मिलती है।

