Metro Corridor

Metro Corridor: नोएडा-गाजियाबाद-दिल्ली वालों की चांदी..इन जगहों पर बनेंगे 18 नए कॉरिडोर

Trending गाज़ियाबाद दिल्ली नोएडा
Spread the love

Metro Corridor: दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने इनमें से 3 रूट्स की डीपीआर भी तैयार कर ली है।

Metro Corridor News: नोएडा-गाजियाबाद-दिल्ली में सफर और भी आसान होने जा रहा है! मेट्रो (Metro) का नेटवर्क और मजबूत करने के लिए 18 नए कॉरिडोर (New Corridor) बनाने की तैयारी शुरू हो चुकी है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने इनमें से 3 रूट्स की डीपीआर (DPR) भी तैयार कर ली है। नए रूट्स बनने से दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम, फरीदाबाद और बहादुरगढ़ के लाखों लोगों को फायदा होगा। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेंः IGI Airport: हवाई मुसाफ़िरों को झटका..16 अप्रैल से फ्लाइट में सफ़र महंगा!

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, DMRC ने दिल्ली मेट्रो का भविष्य में विस्तार योजना व कनेक्टिविटी के लिहाज से घर से 500 मीटर के दायरे में मेट्रो स्टेशन (Metro Station) उपलब्ध कराने के लिए करीब 404 किलोमीटर तक फैले कॉरिडोर (Corridor) की एक सूची तैयार करके केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय को सैद्धांतिक मंजूरी के लिए प्रस्तुत की थी। अब उसी के तहत मेट्रो फेज 5 के अनुसार 206 किलोमीटर लंबे नेटवर्क के लिए 18 कॉरिडोर की सूची तैयार की है, जिसमें कुल 128 मेट्रो स्टेशन होंगे। फेज 4 में प्रस्तावित कॉरिडोर में 13 नए कॉरिडोर मौजूदा कॉरिडोर का विस्तार होगा, जबकि 5 नए कॉरिडोर शामिल होंगे।

दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) प्रबंधन ने जिन 18 प्रस्तावित कॉरिडोर बनाने की तैयारी की है, वह दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में आने वाले 5 शहरों गुरुग्राम, नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और बहादुरगढ़ को भी जोड़ेंगे। गाजियाबाद को जोड़ने वाले सबसे अधिक 5 कॉरिडोर बनेंगे। इसमें वैशाली से मोहन नगर, नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी से साहिबाबाद, मयूर विहार फेज तीन से लोनी बॉर्डर, नया बस अड्डे से गाजियाबाद रेलवे स्टेशन और गोकुलपुरी से अर्थला (गाजियाबाद) रूट शामिल है। इसके अलावा द्वारका सेक्टर-21 से उद्योग विहार गुरुग्राम, तुगलकाबाग से नोएडा सेक्टर-142, राजा नाहर सिंह से पलवल, बहादुरगढ़ से असुधा समेत अन्य कॉरिडोर बनेंगे।

फेज 4 के कॉरिडोर पर भी काम जारी

दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) के पहले 3 चरण पूरे हो चुके हैं, और वर्तमान में फेज 4 पर काम जारी है। फेज 4 के अंतर्गत तुगलकाबाद से एयरोसिटी, इंद्रप्रस्थ से आर के आश्रम और मौजपुर से मजलिस पार्क तक के तीन कॉरिडोर पर काम हो रहा है। यह तीनों कॉरिडोर मिलकर 65.15 किलोमीटर लंबा नेटवर्क तैयार करेंगे।

मेट्रो के फेज 5 ए में इन कॉरिडोर की DPR तैयार