Meta

Meta: मेटा में इंजीनियर्स के लिए मौक़ा, हिंदी चैटबॉट तैयार करने के हर घंटे मिलेंगे 4500 रुपये

TOP स्टोरी Trending बिजनेस
Spread the love

Meta: मेटा लगातार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से जुड़े टैलेंट की भर्ती कर रहा है।

Meta: टेक दिग्गज कंपनी मेटा (Meta) लगातार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से जुड़े टैलेंट की भर्ती कर रहा है। कंपनी भारत, इंडोनेशिया और मेक्सिको जैसे प्रमुख बाजारों के लिए डिजिटल पर्सनैलिटी चैटबॉट्स (Chatbots) तैयार करने में जुटी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेटा हिंदी, इंडोनेशियाई, स्पेनिश और पुर्तगाली भाषा जानने वाले कॉन्ट्रैक्टर्स को अमेरिका में भर्ती कर रहा है। इन्हें 55 डॉलर यानी लगभग 4500 रुपये प्रति घंटा तक का भुगतान किया जाएगा। पढ़िए पूरी खबर…

Pic Social Media

नौकरी के लिए जरूरी योग्यताएं

मेटा (Meta) ने भर्ती के लिए कुछ खास शर्तें रखी हैं। उम्मीदवारों के पास कम से कम 6 साल का अनुभव, स्टोरीटेलिंग की क्षमता और कैरेक्टर क्रिएशन में महारत होनी चाहिए। इसके अलावा, प्रॉम्प्ट इंजीनियरिंग और AI कंटेंट पाइपलाइन की गहरी समझ जरूरी है। हिंदी जैसी स्थानीय भाषाओं का गहरा ज्ञान भी अनिवार्य है। Crystal Equation और Aquent Talent जैसी स्टाफिंग फर्में इन पदों के लिए भर्ती कर रही हैं, जहां चुने गए उम्मीदवार स्थानीय टीमों के साथ मिलकर चैटबॉट्स की डिजिटल पर्सनैलिटी को आकार देंगे।

ये भी पढ़ेंः AI: AI छीन रहा है युवाओं की नौकरी, इन सेक्टर्स पर सबसे ज्यादा असर

मेटा की AI चैटबॉट यात्रा

मेटा (Meta) ने 2023 में केंडल जेनर और स्नूप डॉग जैसे सेलिब्रिटी-आधारित AI चैटबॉट्स के साथ इस क्षेत्र में कदम रखा था। इसके बाद, 2024 में कंपनी ने AI स्टूडियो लॉन्च किया, जो यूजर्स को अपने चैटबॉट्स बनाने की सुविधा देता है। यह स्टूडियो वर्तमान में अमेरिका और इंडोनेशिया में उपलब्ध है और सैकड़ों यूजर-जनरेटेड कैरेक्टर्स को होस्ट करता है। इस पहल ने मेटा की AI रणनीति को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

भारत पर विशेष फोकस क्यों?

मेटा (Meta) की नई भर्तियां दर्शाती हैं कि कंपनी अब यूजर-जनरेटेड चैटबॉट्स पर निर्भर रहने के बजाय पेशेवरों के जरिए बेहतर चैटबॉट्स बनाना चाहती है, खासकर भारत जैसे बड़े बाजारों के लिए। भारत में हिंदी बोलने वाले करोड़ों लोग हैं, और मेटा चाहता है कि इसके चैटबॉट्स इंसानों की तरह बातचीत कर सकें। कंपनी का मानना है कि हर देश की अपनी संस्कृति और भाषा होती है, इसलिए एक जैसा चैटबॉट सभी जगह प्रभावी नहीं हो सकता। यही कारण है कि मेटा स्थानीय भाषा में दक्ष इंजीनियर्स पर भारी निवेश कर रहा है।

ये भी पढ़ेंः Tesla: भारत में टेस्ला की पहली कार डिलीवर, जानिए किसने ख़रीदी और कितनी है कीमत?

कैसे करें आवेदन?

  • Meta की LinkedIn प्रोफाइल पर नजर रखें। कंपनी वहां भाषा आधारित नौकरियां लगातार पोस्ट कर रही है।
  • Meta, Aquent Talent और Crystal Equation की आधिकारिक वेबसाइट्स पर जाएं और सर्च करें – ‘Meta Language’ या ‘AI Chatbot Contractor’।
  • जॉब डिस्क्रिप्शन पढ़ें और दिए गए निर्देशों के अनुसार अप्लाई करें।

ध्यान दें कि ये पोजीशन तेजी से भरी जा रही हैं। ऐसे में इच्छुक उम्मीदवारों को जल्दी आवेदन करना होगा।