Jyoti Shinde,Editor,Khabrimedia.com
गुरुग्राम के सोहना रोड स्थित केआर मंगलम यूनिवर्सिटी(KR Manglam University) में 29 मई को Journalism के अलावा दूसरी Stream के बच्चों के लिए प्लेसमेंट ड्राइव(Placement Drive) का आयोजन किया गया। जिसमें ख़बरी मीडिया(डिजिटल मीडिया), कॉरपोरेट से संबंधित 9 कंपनी शामिल हुईं। प्लेसमेंट ड्राइव में शामिल कंपनियों के नाम इस प्रकार हैं
1. Vega Schools, 2. Kanak Infosystem P. Ltd., 3. HBM Enterprises P. Ltd,4. AIDA Story P Ltd 5. Cross Learning, 6. ADM Society, 7. Pukhraj Health Care P Ltd, 8. Waheguru Travels P. Ltd 9. Khabrimedia.com
इन कंपनी ने मीडिया के अलावा अलग-अलग फील्ड के बच्चों के इंटरव्यू किए जिसमें ये प्रोफाइल शामिल रहे।
Video Editor, Photography, Hindi content writing, Blogger, Anchoring, Reporting, Social Media, SMO and SEO, Digital Marketing, Operation, Accounting, B2B Sales, Event Management
ख़बरी मीडिया से बातचीत में केआर मंगलम यूनिर्सिटी के डॉयरेक्टर प्लेसमेंट(Director Placement) शिवकांत शर्मा(Mr Shivkant Sharma) ने बताया कि 29 मई को केआर मंगलम यूनिवर्सिटी(KR Mangalam Univesrsity) कैंपस में मेगा प्लेसमेंट ड्राइव(Mega Placement Drive) का आयोजन किया गया। जिसमें मीडिया समेत तमाम दूसरी कंपनियों ने शिरकत की। मेगा प्लेसमेंट ड्राइव के जरिए कुछ बच्चों को इंटर्नशिप जबकि कुछ बच्चों को जॉब भी ऑफर की गई। सबसे अच्छी बात ये कि इस दौरान Operations/sales में बच्चों के इंटरनेशनल प्लेसमेंट(International Plcement) भी हुए। जिससे बच्चों का Moral Boost हुआ। इस पूरे कार्यक्रम में यूनिवर्सिटी प्रशासन ने भी अपना पूरा सहयोग दिया जिसकी वजह से ये पूरा प्रोग्राम सफल हो पाया।
वहीं केआर मंगलम यूनिवर्सिटी के डॉ. विकास सैनी, Director(Dy.) Career Development Center ने ख़बरी मीडिया से बातचीत में कहा कि कल का प्लेसमेंट ड्राइव बेहद शानदार रहा। बच्चे प्लेसमेंट ड्राइव को लेकर बेहद Exicited थे। बहुत से बच्चों को इंटर्नशिप जबकि कई बच्चों को जॉब भी ऑफर की गई है। यूनिवर्सिटी के लिए भी ये बेहद अच्छा अनुभव रहा। हमें उम्मीद है कि आगे आने वाले समय में और ज्यादा कंपनी केआर मंगलम यूनिवर्सिटी का रुख करेगी और बच्चों के प्लेसमेंट में हमारी मदद करेगी।
कहते हैं बच्चों के असली गुरु उनके टीचर्स ही होते हैं। वही बच्चों को एक सांचे में ढालकर इस लायक बनाते हैं कि वो आगे आने वाले समय में अपना Future Secure कर सकें। गुरुग्राम के सोहना रोड स्थित केआर मंगलम यूनिवर्सिटी के बच्चों को जिस तरह की एजुकेशन दी जा रही है, इससे आगे आने वाले समय में यहां से निकले बच्चे अपनी फील्ड में अपने, अपने पेरेंट्स और अपनी यूनिवर्सिटी का नाम और ज्यादा रोशन करेंगे।