Medicine

Medicine: गैस-कोलेस्ट्रॉल समेत ये दवाएं खाने से पहले ये खबर पढ़ लें

TOP स्टोरी Trending
Spread the love

Medicine: गैस-कोलेस्ट्रॉल समेत कई दवाओं के लिए जारी हुआ अलर्ट

Medicine News: आजकर हर कोई किसी न किसी मर्ज की दवा खाता ही है। अगर आप भी दवा का सेवन करते हैं तो यह खबर जरूर पढ़ लीजिए। आपको बता दें कि भारत में औषधि नियंत्रण अधिकारियों (Drug Control Officers) द्वारा दवाओं की टेस्टिंग की गई, जिसकी रिपोर्ट अब सामने आई है, जिसे जानकर आप हैरान हो जाएंगे। सामान्य रूप से निर्धारित स्टेरॉयड और कोलेस्ट्रॉल (Cholesterol) कम करने वाली दवाओं सहित लगभग 84 दवाओं की गुणवत्ता मानक स्तर पर खरी नहीं मिली है। नई दवाओं और दवाओं की टेस्टिंग करने वाली एजेंसी सीडीएससीओ (CDSCO) ने इस बारे में अलर्ट जारी किया है। बता दें कि सीडीएससीओ हर महीने बाजार में बेची जा रही गैर-मानक गुणवत्ता वाली दवाओं के बारे में अलर्ट जारी करता है।
ये भी पढ़ेंः Board Exam: बच्चों का एग्जाम स्ट्रेस ऐसे दूर करवाएं पेरेंट्स

Pic Social Media

दिसंबर 2024 के अपने नए आंकड़ों के मुताबिक उन्होंने विभिन्न फर्मों द्वारा बनने वाली दवाओं के 84 बैचों को गैर-मानक गुणवत्ता का पाया है। जिसमें एसिडिटी, हाई कोलेस्ट्रॉल (Cholesterol), डायबिटीज (Diabetes) और जीवाणु संक्रमण जैसी सामान्य स्थितियों के लिए तय कुछ दवाएं शामिल हैं।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

एनएसक्यू (NSQ) के रूप में दवा के नमूनों की पहचान एक या दूसरे निर्दिष्ट गुणवत्ता मापदंडों में दवा के नमूने की विफलता के आधार पर की जाती है। अधिकारियों ने बताया कि विफलता सरकार द्वारा टेस्ट किए गए बैच की दवाओं के लिए विशिष्ट है। उन्होंने बताया कि एनएसक्यू और नकली दवाओं की पहचान करने की यह कार्रवाई राज्य नियामकों के मदद से नियमित आधार पर होती है जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि इन दवाओं की पहचान की जाए और उन्हें बाजार से हटाया जाए।

ये भी पढ़ेंः Amul Milk: अमूल दूध खरीदने वाले अच्छी ख़बर पढ़ लीजिए

हाल ही में सीडीएससीओ ने टेस्टिंग के लिए नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। जिसमें कहा है कि सभी ड्रग इंस्पेक्टर को एक महीने में कम से कम 10 नमूने एकत्र करने चाहिए। साथ ही, नए दिशा-निर्देशों में यह भी कहा गया है कि नमूने लेने की योजना इस तरह से बनानी चाहिए कि नमूने उसी दिन प्रयोगशाला को भेजे जाएं। जारी किए गए दिशा-निर्देशों के मुताबिक ग्रामीण स्थान या कार्यालय से दूर के स्थान के मामले में नमूना अगले दिन तक प्रयोगशाला को भेजा जाना चाहिए और उससे बाद में नहीं।