According to the report, India Today Group has made profit while NDTV Group has suffered loss

Media News: देश के 2 बड़े मीडिया घराने को लेकर बड़ी ख़बर

TV दिल्ली NCR
Spread the love

इंडिया टुडे ग्रुप को फायदा, घाटे में NDTV!

Media News: ख़बर देश के दो बड़े मीडिया घराने को लेकर है। रिपोर्ट के मुताबिक एक को फायदा जबकि जबकि दूसरे को नुकसान झेलना पड़ा है। रिपोर्ट के मुताबिक इंडिया टुडे नेटवर्क(India Today Network) ने वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून 2025) में 7.39 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया है। तिमाही-दर-तिमाही (QoQ) आधार पर कंपनी के मुनाफे में 19.51% की वृद्धि हुई है। मार्च 2025 को समाप्त तिमाही में नेटवर्क का मुनाफा 6.17 करोड़ रुपये था।

ये भी पढ़ें: Aaj Tak: NDTV इंडिया से मोहभंग कर कई पत्रकारों ने की ‘आजतक’ में वापसी

pic-social media

हालांकि, सालाना आधार (YoY) पर कंपनी के मुनाफे में भारी गिरावट दर्ज की गई। पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में नेटवर्क का मुनाफा 51.38 करोड़ रुपये था, यानी इस बार मुनाफे में 86.37% की कमी आई है। कंपनी ने इस गिरावट की मुख्य वजह पिछले वर्ष के चुनावी वर्ष का ‘हाई बेस इफेक्ट’ बताया है।

राजस्व में 36% की गिरावट

टीवी टुडे नेटवर्क ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 197.19 करोड़ रुपये का परिचालन राजस्व (Revenue from Operations) दर्ज किया। सालाना आधार पर इसमें 36.22% की गिरावट आई है। पिछले वर्ष की समान तिमाही में यह राजस्व 309.22 करोड़ रुपये था। तिमाही-दर-तिमाही आधार पर भी कंपनी के राजस्व में कमी आई। मार्च 2025 को समाप्त पिछली तिमाही में नेटवर्क का राजस्व 249.17 करोड़ रुपये था, यानी इस बार यह 20.8% गिरा है।

चुनावी वर्ष के प्रभाव से दबाव

कंपनी के मुताबिक, चुनावी वर्षों में विज्ञापन और राजनीतिक कवरेज से राजस्व व लाभ में उछाल आता है। पिछली तिमाही के मुकाबले लाभ बढ़ने के बावजूद, पिछले वर्ष की तुलना में गिरावट का मुख्य कारण चुनावी साल का ऊंचा राजस्व आधार रहा है।

NDTV को घाटा!

pic-social media

वहीं न्यू दिल्ली टेलीविजन लिमिटेड (NDTV) ने वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून 2025) में कंसॉलिडेटेड आधार पर 70.65 करोड़ रुपये का घाटा दर्ज किया है। यह नुकसान पिछले वर्ष की समान तिमाही में हुए 47.02 करोड़ रुपये के घाटे से लगभग 50% अधिक है।

कंपनी द्वारा जारी स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार, NDTV की ऑपरेशंस से कुल राजस्व जून 2025 तिमाही में 107.65 करोड़ रुपये रहा, जो सालाना आधार पर 12.75% की वृद्धि है। पिछले साल इसी तिमाही में यह राजस्व 93.92 करोड़ रुपये था। हालांकि, तिमाही-दर-तिमाही आधार पर राजस्व 15.26% गिरा, जो मार्च 2025 तिमाही में 127.05 करोड़ रुपये था।

स्टैंडअलोन आधार पर 65.55 करोड़ का घाटा

NDTV ने स्टैंडअलोन आधार पर जून 2025 तिमाही में 65.55 करोड़ रुपये का घाटा दर्ज किया है, जो पिछले वर्ष की समान तिमाही में 44.15 करोड़ रुपये के मुकाबले 48.4% अधिक है। कंपनी का ऑपरेशंस से राजस्व स्टैंडअलोन आधार पर 50.40 करोड़ रुपये रहा, जो सालाना आधार पर 48.67 करोड़ रुपये से बढ़ा, लेकिन मार्च 2025 तिमाही में दर्ज 80.95 करोड़ रुपये की तुलना में यह गिरावट दर्शाता है।

मार्केटिंग और प्रमोशन खर्च में उछाल

मार्केटिंग, डिस्ट्रीब्यूशन और प्रमोशनल गतिविधियों पर खर्च में NDTV ने तगड़ी बढ़ोतरी की है। कंसॉलिडेटेड आधार पर, यह खर्च जून 2025 तिमाही में 57.25 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वर्ष की समान तिमाही के 42.18 करोड़ रुपये से 26.3% ज्यादा है। मार्च 2025 तिमाही की तुलना में भी इसमें 3.8% की वृद्धि दर्ज हुई। स्टैंडअलोन आधार पर, यह खर्च पिछले वर्ष की तुलना में 9 करोड़ बढ़कर 40.71 करोड़ रुपये हो गया।

NDTV की सब्सिडियरी कंपनियां और जॉइंट वेंचर्स

कंसॉलिडेटेड परिणामों में NDTV की सहायक कंपनियों जैसे NDTV Convergence Limited, NDTV Worldwide Limited, NDTV Networks Limited, NDTV Labs Limited और NDTV Media Limited के वित्तीय परिणाम शामिल हैं। साथ ही, OnArt Quest Limited, Lifestyle & Media Holdings Limited और Lifestyle & Media Broadcasting Limited जैसी जॉइंट वेंचर्स और Red-Pixels Ventures Limited को सहयोगी कंपनी के रूप में जोड़ा गया है। (सौ. सोशल मीडिया)