Media Jobs: अगर आप मीडिया फील्ड से हैं तो 2 अंग्रेजी वेबसाइट्स में आपके लिए काम करने का सुनहरा मौका है। सोशल मीडिया के एक्सपर्ट हैं तो ‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ (TOI) की सोशल मीडिया डेस्क पर आपके लिए 2 वैंकेंसी हैं। इन पदों पर नियुक्ति के लिए योग्य व इच्छुक आवेदकों से आवेदन मांगे गए हैं। सोशल मीडिया पर शेयर जानकारी के अनुसार, ये नियुक्तियां नोएडा ऑफिस के लिए की जा रही हैं और पूर्णकालिक यानी फुलटाइम होंगी। इच्छुक आवेदकों के पास किसी मीडिया संस्थान में काम करने का 1 से 3 साल तक का अनुभव होना चाहिए।
ये भी पढ़ें: News24: न्यूज़24 में टीवी के पत्रकारों के लिए वेकेंसी, ऐसे करें Apply

इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास राष्ट्रीय/अंतरराष्ट्रीय खबरों की बेसिक समझ (TOI) होनी चाहिए। एंटरटेनमेंट न्यूज, फैशन और लाइफस्टाइल की बुनियादी जानकारी होनी चाहिए। Canva या किसी अन्य वीडियो टूल की समझ होनी चाहिए। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर काम करने का कम से कम 1 साल का प्रैक्टिकल अनुभव होना चाहिए। इसके साथ ही वायरल कंटेंट पहचानने की क्षमता होनी चाहिए।
इच्छुक आवेदक अपना अपडेटेड रिज्युमे (CV) जल्द से जल्द meghna.aggarwal@timesinternet.in पर भेज सकते हैं।
—

यदि आपको वीडियो स्टोरीज बनाने और न्यूज को दिलचस्प अंदाज में पेश करने में दिलचस्पी है, तो आपके लिए यह एक बेहतरीन मौका है। दरअसल, ‘द इंडियन एक्सप्रेस’ (The Indian Express) डिजिटल को अपनी वीडियो टीम के लिए न्यूज वीडियो प्रड्यूसर की तलाश है। इसके लिए योग्य व इच्छुक आवेदकों से आवेदन मांगे गए हैं।
सोशल मीडिया पर शेयर विज्ञापन के अनुसार, इस पद पर काम करने के इच्छुक आवेदकों के पास वीडियो प्रॉडक्शन में काम करने का कम से कम तीन से चार साल का अनुभव होना चाहिए। स्टोरीज की अच्छी समझ होनी चाहिए। वीडियो फॉर्मेट की अच्छी समझ होनी चाहिए और बदलती जरूरतों के अनुसार खुद को ढालना आना चाहिए।
दिल्ली-एनसीआर के उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी। इच्छुक आवेदक अपना अपडेटेड रिज्युमे (CV) जल्द से जल्द premankur.biswas@indianexpress.com पर भेज सकते हैं।

