Media Jobs: अर्नब गोस्वामी के चैनल रिपब्लिक टीवी(Republic Tv) को अपने चैनल के लिए सीनियर रिपोर्टर की जरुरत है जो – डिफेंस एंड स्ट्रैटेजिक अफेयर्स पर मजबूत पकड़ रखता हो। चैनल की तरफ से इसके लिए विज्ञापन भी निकाला गया है। ऐसे में वो पत्रकार जो रक्षा और रणनीतिक मामलों पर अच्छी पकड़ रखते हैं, रिपब्लिक टीवी से जुड़ने के लिए अपना बायोडेटा keerti.dubey@republicworld.com पर भेज सकते हैं।
ये भी पढ़ें: Media Jobs: Times से लेकर ANI तक में तक में पत्रकारों की भर्ती, ये रही डिटेल

वहीं टीवी9 नेटवर्क(Tv9 Network) की डिजिटल विंग न्यूज9 लाइव डॉट कॉम ने कंट्रीब्यूटर्स की तलाश शुरू की है। News9live.com उन लेखकों और विशेषज्ञों को आमंत्रित कर रही है जो ह्यूमैनिटीज़, सोशल साइंसेज़, इकनॉमिक्स या लॉ जैसे क्षेत्रों से आते हैं। इसके लिए दिल्ली-एनसीआर में रहने वाले इच्छुक लोग vijeta.tuteja@tv9.com पर ईमेल कर सकते हैं। चैनल इन विचारशील लेखकों को उनके योगदान के लिए भुगतान भी करेगा और देशभर में उन्हें व्यापक मंच देने का वादा करता है।


