Punjab News: पंजाब के श्री मुक्तसर साहिब जिले से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है।
Punjab News: पंजाब के श्री मुक्तसर साहिब (Sri Muktsar Sahib) जिले से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। बता दें कि लांबी विधानसभा क्षेत्र के गांव सिंघेवाला (Singhewala) में स्थित एक पटाखा फैक्ट्री (Fireworks Factory) में भीषण धमाका हुआ, जिसमें अब तक 4 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि 20 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। घायलों को तत्काल इलाज के लिए बठिंडा के एम्स अस्पताल (AIIMS Hospital) में भर्ती कराया गया है। पढ़िए पूरी खबर…
आधी रात को हुआ तेज धमाका
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह हादसा 29 मई की रात करीब 1:30 बजे हुआ। फैक्ट्री गांव सिंघेवाला (Singhewala) और फुतूहीवाला (Futuhiwala) के बीच खेतों में स्थित थी। धमाका इतना तेज था कि फैक्ट्री की दो मंजिला इमारत पूरी तरह से ढह गई। चश्मदीद के मुताबिक, जोरदार आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दी, जिससे इलाके में दहशत फैल गई। फैक्ट्री में काम करने वाले कुछ मजदूर खुले आसमान के नीचे खेतों में सो रहे थे, जिनमें कई घायल हुए हैं।
ये भी पढ़ेंः Punjab: अकाली दल की राजनीति झूठ और फरेब पर टिकी हैः CM Mann
मलबे में दबे लोगों की तलाश जारी
धमाके के बाद पुलिस और राहत बचाव टीमें मौके पर पहुंचीं और मलबा हटाने का काम शुरू कर दिया। अब तक तीन शव मलबे से निकाले जा चुके हैं, जबकि कई लोगों के अब भी मलबे में दबे होने की आशंका है। फैक्ट्री में करीब 40 मजदूर काम करते थे और दो शिफ्टों में काम होता था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, फैक्ट्री (Factory) में काम करने वाले अधिकांश मजदूर उत्तर प्रदेश और बिहार से आए हुए थे। हादसे के समय कई मजदूर अपने परिवार सहित फैक्ट्री परिसर में ही मौजूद थे। तैयार पटाखों से भरे बक्सों में विस्फोट होने की आशंका जताई जा रही है, हालांकि धमाके की असली वजह की जांच अभी जारी है।
ये भी पढ़ेंः Punjab सरकार के प्रस्ताव को मिली हरी झंडी, इस दिन होगा नागरिक सुरक्षा अभ्यास
जांच में जुटी पुलिस
लांबी के डीएसपी जसपाल सिंह (DSP Jaspal Singh) ने कहा कि अब तक कुल 4 शव बरामद किए गए हैं और 27 घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि यह पटाखा फैक्ट्री लाइसेंस प्राप्त और वैध है। पुलिस हादसे की गंभीरता से जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

