Delhi News: दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम और आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता मनीष सिसोदिया से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपनी पार्टी का प्रचार करना चाह रहे हैं। इसके लिए आप नेता मनीष ने अंतरिम जमानत की मांग करते हुए दिल्ली की अदालत का दरवाजा खटखटाया है। आपको बता दें कि मनीष शराब नीति घोटाला केस में तिहाड़ में बंद हैं।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेंः Haryana के CM नायब सिंह सैनी का कांग्रेस पर हमला..बोले 55 सालों में देश का बेड़ा गर्क किया
दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम सिसोदिया (Manish Sisodia) ने राउज एवेन्यू कोर्ट में लोकसभा चुनाव में प्रचार के लिए अंतरिम जमानत के लिए ईडी और सीबीआई दोनों ही मामले में अर्जी दाखिल की है।
इस मामले में बढ़ गई 24 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत
आपको बता दें कि दिल्ली शराब घोटाले सीबीआई मामले (CBI case) में सुनवाई करते हुए राउज एवेन्यू कोर्ट ने मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत को 24 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दिया है। इसके साथ ही अदालत उसी दिन आरोप पत्र में लगाए गए सभी आरोपों पर दलीलें सुनेगी। मनीष सिसोदिया की जमानत की अर्जी पर बुधवार को राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई हुई थी। इसी दौरान ED ने जमानत याचिका का विरोध करते हुए कहा कि हमारे पास सबूत हैं कि मनीष सिसोदिया ने एक्सपर्ट की रिपोर्ट से भटकाने का दिखावा करने के लिए ईमेल प्लांट किए। कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद आगे की कार्यवाही के लिए 15 अप्रैल सोमवार की तारीख तय कर दी है और कोर्ट इस दिन दोपहर 2 बजे मामले में आगे की दलीलें सुनेगा।
ये भी पढ़ेंः CM मान की आज CM केजरीवाल से मुलाकात टली: तिहाड़ जेल प्रबंधन से अब नई डेट मिलेगी
दिल्ली के पूर्व डिप्टी CM सिसोदिया को केंद्रीय जांच ब्यूरो ने 26 फरवरी 2023 को गिरफ्तार किया था। ED ने 9 मार्च 2023 को CBI की एफआईआर से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सिसोदिया को गिरफ्तार किया था। 28 फरवरी 2023 को सिसोदिया ने दिल्ली कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया।