EMI पर मिल रहा है आम..हो गए ना हैरान ?

बिजनेस
Spread the love

jyoti Shinde, Editor

गर्मी शुरू होते ही आम का बाज़ार भी सजना शुरू हो जाता है। एक से बढ़कर एक आम। और उनकी आसमान छूती कीमतें। फलों के राजा आम की सेल बढ़ाने के लिए पुणे (Pune) के एक व्यापारी नायाब तरीका खोज निकाला है। कारोबारी ने अल्फांसो आम को ईएमआई (EMI) पर बेचने का फैसला किया है। व्यापारी ने ये कदम अल्फांसो आमों की बढ़ती कीमतों के कारण ध्यान रखते हुए किया है।

सौ. सोशल मीडिया

दरअसल, अल्फांसो आम की आसमान छूती कीमतों के कारण इसकी सेल में गिरावट आई है। इसी के चलते पुणे के एक व्यापारी (Businessman) ने फलों के राजा आम को समान मासिक किश्तों या ईएमआई पर देने की पेशकश की है। गुरुकृपा ट्रेडर्स एंड फ्रूट प्रोडक्ट्स (Fruit products) के गौरव सनस का कहना है कि अगर रेफ्रिजरेटर (Refrigerator) और एयर कंडीशनर (Air conditioner) किश्तों पर खरीदे जा सकते हैं तो आम क्यों नहीं। उन्होंने बताया कि राज्य के कोंकण क्षेत्र में देवगढ़ और रत्नागिरी के अलफांसो या `हापुस’ आम, जिन्हें सबसे अच्छा माना जाता है, वर्तमान में खुदरा बाजार में 800 से 1300 रुपये प्रति दर्जन बिक रहे हैं।

सौ. सोशल मीडिया

सनस ने दावा किया कि उनके परिवार का आउटलेट पूरे देश में ईएमआई (EMI) पर आम बेचने वाला पहला आउटलेट है। उन्होंने कहा मौसम की शुरुआत में कीमतें हमेशा बहुत अधिक होती हैं। हमने सोचा कि अगर रेफ्रिजरेटर, एसी और अन्य सामान ईएमआई पर खरीदे जा सकते हैं, तो आम क्यों नहीं? फिर हर कोई आम भी खरीद सकता है।

तीन, छह या 12 महीने की किश्त पर खरीद सकते हैं आम

बता दें कि सनस के आउटलेट से ईएमआई पर फल खरीदने की प्रक्रिया मोबाइल फोन खरीदने के समान है। ग्राहक (Customer) को क्रेडिट कार्ड (Credit Card) का उपयोग करने की आवश्यकता होती है और खरीद राशि को तीन, छह या 12 महीने की ईएमआई में बदल दिया जाता है। यह योजना न्यूनतम 5,000 रुपये की खरीद के लिए उपलब्ध है, सनस ने कहा कि अब तक चार उपभोक्ताओं ने इस योजना का लाभ उठाया है।