Greater Noida West: बड़ी ख़बर ग्रेटर नोएडा वेस्ट में स्थित गौड़ सिटी (GAUR CITY) के पास से आ रही है। जहां मौजूद एक साथ कई ढाबों में भीषण आग लग गई। गौड़ सिटी चार मूर्ति गोल चक्कर (Char Murti) के पास ढाबों में भयंकर आग लगने से हड़कंप मच गया। पहले एक ढाबे में आग (Fire) लगी, और देखते ही देखते आग ने भयंकर रूप लेकर कई ढाबों और दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। आग इतनी तेज थी की इसकी ऊंची-ऊची लपटें दूर से दिखाई देने लगी। जिससे आसमान में काले धुएं के गुबार छाए गए। जिसे देख लोग काफी डर गए।
ये भी पढ़ेंः Noida से ग्रेटर नोएडा..चोर,चेन स्नेचर,लूटमार करने वालों की ख़ैर नहीं!
आग लगने की सूचना तुरंत दमकल विभाग को दी गई। जिसके बाद दमकलकर्मी मौके पर आए और आग पर काबू पाने का काम शुरू किया। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट को माना जा रहा है।
चार मूर्ति के पास सड़क किनारे पर बने हुए एक बंद पड़े ढाबे में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। आग की चपेट में आसपास के 6 ढाबे समेत 2 दुकान भी आ गईं। ढाबों के अंदर कमर्शियल गैस सिलेंडर रखे हुए थे। आग की सूचना मिलते ही दमकल की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंची। सबसे पहले अंदर रखे हुए कमर्शियल गैस सिलेंडरों को बाहर निकाला। 2 घंटे की कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रदीप कुमार के मुताबिक इस अग्निकांड में किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं है।
दमकल विभाग के अनुसार, आग लगने की सूचना आज सुबह लगभग सात बजे मिली। जिसके बाद दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।