Jyoti Shinde,Editor
ग्रेटर नोएडा में अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे किसानों के सब्र बांध अब टूटने लगा है। आज ग्रेटर नोएडा किसानों ने लुहारर्ली टोल प्लाजा पर जमकर हंगामा काटा। 100 से ज्यादा ट्रैक्टर लेकर किसान टोल प्लाजा पर पहुंच गए और अपनी मांगों को लेकर आवाज़ बुलंद की। हालांकि पुलिस के समझाने पर फिलहाल किसान मान गए। लेकिन उन्होंने जिला कलेक्ट्रेट के घेराव की बात कह दी। अगर ऐसा हुआ तो नोएडा-ग्रेटर नोएडा में जाम लगना तय है।
ये भी पढ़ें: गाज़ियाबाद टू मोहननगर..मेट्रो रूट और तारीख़ फाइनल!
ये भी पढ़ें: Greater Noida West:इन दो सोसायटी में बनेंगे 2 नए थाने!
धरने पर बैठे किसान लगातार अपनी मांगों को लेकर आवाज़ बुलंद कर रहे हैं लेकिन आरोप है कि उनकी मांगें नहीं सुनी जा रही है। किसानों की मुख्य चार समस्याओं 10% आबादी प्लाट, भूमिहीनों के 40 वर्ग मीटर के प्लाट, रोजगार की नीति और नए कानून को लागू करने, को हल करने के लिए समय की मांग करते रहते हैं लेकिन किसान नेताओं का कहना है कि उनका धैर्य जवाब देने लगा है। अगर आंदोलन उग्र होता है तो इसकी जिम्मेदारी प्राधिकरण एवं सरकार की होगी।