Madhya Pradesh

कांग्रेस छोड़ BJP में आए रामनिवास रावत को CM मोहन यादव ने दिया अहम मंत्रालय

मध्यप्रदेश
Spread the love

Madhya Pradesh के कैबिनेट में शामिल हुए मंत्री रामनिवास रावत को विभाग मिल गया है।

Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने कांग्रेस छोड़ बीजेपी में आए रामनिवास रावत को अहम मंत्रालय दिया है। मध्य प्रदेश के कैबिनेट में शामिल हुए मंत्री रामनिवास रावत (Ramniwas Rawat) को विभाग मिल गया है। रामनिवास रावत को मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) का वन मंत्री बनाया गया है इसके साथ उन्हें पर्यावरण की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है।
ये भी पढ़ेः MP के CM मोहन यादव का बड़ा ऐलान..हर जिले में होगा पुलिस बैंड

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

आपको बता दें कि रामनिवास रावत (Ramniwas Rawat) को 8 जुलाई को राजभवन में कैबिनेट मंत्री पद की शपथ दिलाई गई थी। इसके बाद, उन्होंने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था। उन्हें श्योपुर की विजयपुर विधानसभा सीट से विधायक के रूप में चुना गया था।

रावत को अब विभाग वन और पर्यावरण (Department Of Forest & Environment) का बजट 4 हजार 725 करोड़ रुपए का सौंपा गया है, जो पहले मंत्री नागर सिंह चौहान के पास था। अब चौहान के पास अनुसूचित जाति कल्याण विभाग बचा है। सरकार ने इस परिवर्तन की जानकारी राजपत्र में प्रकाशित कर दी है।

ये भी पढ़ेः MP: गृहमंत्री अमित शाह से मिले CM मोहन यादव..MP में जल्द मंत्रियों को मिल सकते हैं जिले

रावत के मंत्री बनने के बाद, डॉ. मोहन यादव (Dr. Mohan Yadav) के अधीन बीजेपी से शामिल 5 मंत्री हो गए हैं। इनमें शामिल हैं आयुक्त गोविंद सिंह राजपूत, प्रद्युम्न सिंह तोमर, तुलसी सिलावट, ऐंदल सिंह कंसाना और अमरवाड़ा से उपचुनाव जीतने वाले कमलेश शाह। पहले माना जा रहा था कि शाह को मंत्री पद की शपथ दिलाने के बाद ही रावत और शाह दोनों को विभाग की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी, लेकिन अब यह संभावना है कि शाह को मंत्री बनने के लिए इंतजार करना पड़ेगा।

इस समय मध्यप्रदेश में कुल 19 कैबिनेट मंत्री हैं, जिनमें शामिल हैं उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल और जगदीश देवड़ा। ये सभी मंत्रियों ने 25 दिसंबर को अपने अपने विभागों का बंटवारा प्राप्त किया था।