Maa Vaishno Devi दर्शन के लिए जाने वाले पहले यह खबर पढ़ लें
Maa Vaishno Devi: अगर आप भी मां वैष्णो देवी दर्शन करने जा रहे हैं या योजना बना रहे हैं तो यह खबर जरूर पढ़ लीजिए। आपको बता दें कि मां वैष्णो देवी (Maa Vaishno Devi) दर्शन करने जाने वाले लोग जरा ठहर जाइए। वहां जाने से पहले कटरा (Katra) के ताजा अपडेट जरूर जान लीजिए। कहीं ऐसा ना हो कि हजारों श्रद्धालुओं की तरह आप भी बड़ी समस्या में न फंस जाए। क्योंकि इस समय वहां चौतरफा हाहाकार मचा हुआ है।
ये भी पढे़ंः UPI: UPI से लेन-देन करने वाले सावधान! SBI ने जारी की चेतावनी

अभी हजारों की संख्या में मां वैष्णो देवी की दर्शन करने आए श्रद्धालु कटरा (Katra) में फंसे हुए। उनके पास अब न ही खाना खाने के लिए ही ज्यादा पैसे बचे हैं और न ही ठिठुरन भरी सर्दी में सिर छिपाने के लिए कोई आशियाना मिल रहा है। इसके साथ ही मोबाइल के सिग्नल गायब होने के कारण से वह अपना दर्द अपनों से भी बयां नहीं कर पा रहे हैं। और, इस सब का कारण है भारतीय रेल।
दरअसल, कटरा (Katra) से चलने वाली लगभग सभी ट्रेन को 8 से 15 जनवरी तक रद्द कर दिया गया है। इसके आगे ट्रेनों का ऑपरेशन शुरू होगा या नहीं, इस पर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। वहीं, इन ट्रेनों के रद्द होने की जानकारी जब तक श्रद्धालुओं तक पहुंचती, वे अपने परिवारों के साथ रेलवे स्टेशन (Railway Station) पहुंच चुके थे।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
ट्रेन हुई रद्द, मोबाइल हुआ बंद
भारतीय रेलवे (Indian Railways) की ओर से भले ही इन ट्रेनों के रद्द होने की जानकारी यात्रियों को भेज दी गई हो, लेकिन जम्मू और कश्मीर में प्री पेड सिम बंद होने के कारण से यह जानकारी श्रद्धालुओं तक नहीं पहुंच सकी। वहीं, जब श्रद्धालुओं ने जम्मू से ट्रेन पकड़ने की सोंची तो उन्हें पता चला कि वहां से भी अधिकांश ट्रेन कैसिंल (train cancel) हो गई हैं। जो ट्रेनें चल भी रही हैं, वह पूरी तरह से फुल है।
काफी जद्दोजहद के बाद पता चला कि पठानकोट से पहले ट्रेन का कोई भी ऑप्शन नहीं है। ऐसे में, परिवार के साथ पहले पठानकोट जाना और फिर वहां से आगे की ट्रेन पकड़ना भी सबके बस की बात नहीं है। इस बीच, जिन लोगों ने अगली वैकल्पिक व्यवस्था होते तक होटल में रुकने का फैसला किया, उनके लिए नई मुसीबत खड़ी हो गई।
ये भी पढ़ेंः Mahakumbh 2025 में आई ये साध्वी सोशल मीडिया पर छाई, देखिए पूरा वीडियो
आसमान छू रही है होटल की कीमत
ज्यादातर होटल्स ने बुकिंग फुल होने की बात कह रूम देने से मना कर दिए। वहीं जिनके पास रूम थे, उन्होंने उनकी कीमत मनमाफिक बढ़ा दी। ऐसी स्थिति में अब श्रद्धालुओं की जेब ने भी जवाब देना शुरू कर दिया है। चारों ओर से मुसीबत से घिरने के बाद लोगों ने किसी भी सूरत में कटरा से निकलने का फैसला किया और टैंपो ट्रैवलर की खोज में जुट गए।
वहीं, अचानक बढ़ी मांग के कारण से ज्यादातर ट्रैंपो ट्रैवलर (Trampo Traveller) पहले ही फुल हो गए थे। कुछ होटल्स ने पठानकोट, जालंधर और अमृतसर से ट्रैवलर्स को बुलाना शुरू कर दिया है। इन टैवलर्स की कीमत भी हैरान कर देने वाली थी। ज्यादातर ट्रैवलर्स कटरा से दिल्ली आने के नाम पर 40 से 50 हजार रुपए के बीच मांग रहे थे।
कब सामान्य होगी स्थित
वहां न ही कोई श्रद्धालुओं की मजबूरी समझने को राजी था और न ही कीमत कम करने को। मरता क्या ना करता की तर्ज पर श्रद्धालु भी मजबूर हैं और मुंह मांगी कीमत पर ट्रैवलर्स को बुक कर अपने घरों की तरफ निकलना शुरू कर दिए हैं। वहीं, जिनकी स्थिति 50 हजार रुपए वहन करने की नहीं थे, उन्होंने खुद को हालात के हाथों छोड़ कर इंतजार करने में भी भलाई समझी। कटरा में हाहाकार की यह स्थिति अब कब सामान्य होगी, इसका जवाब अब सिर्फ भारतीय रेल के अधिकारियों के पास ही है।

