Maa Vaishno Devi दर्शन करने जाने वाले भक्तों के लिए जरूरी खबर
Maa Vaishno Devi: अगर आप भी मां वैष्णों देवी दर्शन करने जाने की सोच रह हैं तो यह खबर जरूर पढ़ लीजिए। आपको बता दें कि माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड (Mata Vaishno Devi Shrine Board) के द्वारा लग रहे गंडोले के विरोध में कटरा (Katra) बीते 7 दिनों से लगातार बंद है। इस कारण से देशभर से आने वाले भक्तों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल, साल के आखिरी दिनों में लाखों के करीब आने वाले यात्रियों की संख्या सिर्फ 15 से 20,000 तक रह गई। 31 दिसंबर के दिन भी यात्रियों भीड़ पहले की तरह दिखाई नई दी। नहीं तो हर साल भीड़ के कारण से 30 दिसंबर की रात को ही पर्ची काउंटर बंद कर दिया जाता था, लेकिन इस बार उतने यात्री नहीं आए। कटरा (Katra) से भवन के रास्ते श्राइन बोर्ड की 10 प्रतिशत दुकानें भी हैं, पर उन दुकानों पर काम करने वाले भी स्थानीय होने की वजह से प्रर्दशन में बैठे हैं, जिसके कारण से वो दुकानें भी बंद हैं और माता के भक्तों को परेशानी हो रही है।
ये भी पढ़ेंः Ghaziabad: सिर्फ 10 रुपए खर्च करके परिवार के साथ मनाएं पिकनिक..घुड़सवारी का आनंद भी उठाएं

इस बीच, कटरा (Katra) में विरोध प्रदर्शन के दौरान हिरासत में लिए गए लोगों की छोड़ने की भी मांग को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे युवाओं की स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने मेडिकल चेकअप कराया। वहीं, जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले की त्रिकुटा पहाड़ियों में प्रस्तावित रोपवे प्रोजेक्ट के खिलाफ सातवें दिन भी माता वैष्णो देवी का आधार शिविर कटरा बंद रहा। श्री माता वैष्णो देवी संघर्ष समिति ने 25 दिसंबर को बंद का आह्वान करते हुए ऐलान किया था कि कटरा में सभी गतिविधियां बंद रहेंगी।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
समिति के विरोध प्रदर्शन के आह्वान के बाद मंगलवार को 7वें दिन भी सभी दुकानें, रेस्तरां और व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहे और पवित्र शहर में सड़कों से ट्रैफिक गायब दिखा। देश के सबसे व्यस्त शहरों में से एक में बंद के कारण जनजीवन बाधित हो गया है, जहां हजारों तीर्थयात्री प्रतिदिन गुफा मंदिर में दर्शन के लिए आते हैं।
ये भी पढ़ेंः Lucknow में युवक ने कर दी अपने ही परिवार के 5 लोगों की हत्या, जानिए क्या थी वजह?
जानिए क्या है पूरा मामला
श्री माता वैष्णो देवी संघर्ष समिति के 18 सदस्यों की रिहाई की मांग को लेकर 8 युवक भूख हड़ताल पर बैठे हैं, जिन्हें कटरा में रोपवे प्रोजेक्ट के खिलाफ विरोध मार्च के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया था। 25 दिसंबर को आयोजित मार्च के दौरान समिति के नेता भूपेंद्र सिंह और सोहन चंद सहित कई प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया गया। भूख हड़ताल पर बैठे एक युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने ताराकोट मार्ग से सांझी छत के बीच 12 किलोमीटर के मार्ग पर 250 करोड़ रुपये की लागत से यात्री रोपवे प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। यात्रा मार्ग के दुकानदार, पिट्ठू और पालकीवालों के साथ स्थानीय लोग इस प्रोजेक्ट का जमकर विरोध कर रहे हैं। उन्हें अपनी आजीविका के खत्म होने का डर सता रहा है। रोपवे प्रोजेक्ट का विरोध कर रहे लोगों का कहना है कि रोपवे कटरा के बाजार को बायपास कर देगा, जिससे तीर्थयात्रियों के आवागमन पर निर्भर हजारों दुकानदारों पर असर पड़ सकता है। उनका मानना है कि रोपवे शुरू होने से उनकी रोजी-रोटी को खतरा हो सकता है।

