Luxury Car: ऑडी इंडिया ने अपनी दो प्रमुख और लग्जरी कारों को भारत में बंद करने का फैसला लिया है।
Luxury Car: ऑडी इंडिया ने अपनी दो प्रमुख और लग्जरी कारों (Luxury Cars) को भारत में बंद करने का फैसला लिया है। बता दें कि कंपनी ने Audi A8 L और RS5 स्पोर्टबैक को भारत (India) में हमेशा के लिए बंद कर दिया है। अब कंपनी इन दोनों मॉडल्स का उत्पादन नहीं करेगी। ये दोनों ही कारें भारत में पूरी तरह से निर्मित यूनिट्स (CBUs) के रूप में बेची जा रही थीं और अब अपने ग्लोबल जीवनकाल के अंत तक पहुंच चुकी हैं।
ये भी पढ़ेः FasTag: फास्टैग के नए नियम जान लीजिए..नहीं तो 17 फ़रवरी से दोगुना जुर्माना!

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
ऑडी A8 L – लग्जरी सेडान का अंत

ऑडी A8 L की चौथी पीढ़ी 2017 में वैश्विक बाजार में आई थी और भारत में इसे 2020 में लॉन्च किया गया था। इसके बाद 2022 में इसका फेसलिफ्ट वर्जन पेश किया गया। यह कार अपने शानदार आराम, अत्याधुनिक तकनीकी फीचर्स और लक्जरी के लिए जानी जाती थी।
ऑडी A8 L के प्रमुख फीचर्स में 4-सीटर और 5-सीटर कॉन्फिगरेशन, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल रियर सीट्स (मसाज फंक्शन के साथ), मैट्रिक्स लाइट्स और एडॉप्टिव एयर सस्पेंशन जैसे फीचर्स शामिल थे। इसमें 3.0-लीटर TFSI V6 टर्बो पेट्रोल इंजन था, जो 335bhp की पावर उत्पन्न करने में सक्षम था। इसमें क्वात्रो ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम भी था।

ऑडी A8 L के बंद होने से कौन-सी गाड़ियां रहेंगी?
अब इस सेगमेंट में केवल Mercedes-Benz S-Class और BMW 7 Series जैसी लग्जरी कारें ही उपलब्ध हैं। इसके अलावा, इलेक्ट्रिक सेगमेंट में Mercedes EQS और BMW i7 जैसी कारें भी मौजूद हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, नई ऑडी A8 पूरी तरह से इलेक्ट्रिक वर्जन में आने वाली है, हालांकि इसके लॉन्च में अभी समय है।
ऑडी RS5 स्पोर्टबैक

ऑडी RS5 Sportback को 2021 में भारत में लॉन्च किया गया था और इसकी कीमत 1.13 करोड़ (एक्स-शोरूम) रुपये थी। यह कार परफॉर्मेंस और प्रैक्टिकलिटी का बेहतरीन मिश्रण थी, जिसमें स्पोर्टी लुक और दमदार इंजन दिया गया था।
RS5 Sportback में 2.9-लीटर ट्विन-टर्बो V6 इंजन था, जो 444 bhp की पावर और 700 Nm का टॉर्क उत्पन्न करता था। इसमें भी क्वात्रो ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम दिया गया था। इसकी स्पीड 0-100 किमी/घंटा महज 4 सेकेंड में पकड़ी जा सकती थी।
क्या RS5 का रिप्लेसमेंट आएगा?
ऑडी ने पहले ही नई S5 स्पोर्टबैक को वैश्विक बाजार में लॉन्च कर दिया है, जो भारत में अब भी उपलब्ध है। वहीं, नई जेनरेशन की RS5 भी जल्द ही बाजार में आ सकती है, जिसमें नया डिजाइन और पावरफुल इंजन होगा।
आगे क्या लाने वाली है ऑडी?
हालांकि ऑडी के लाइनअप से दो मॉडल्स कम हो गए हैं, कंपनी नए मॉडल्स को लॉन्च करने की योजना बना रही है। सबसे पहले, 17 फरवरी को ऑडी RS Q8 का फेसलिफ्ट वर्जन भारत में लॉन्च होगा। यह एक पावरफुल परफॉर्मेंस SUV होगी, जो नए डिजाइन और अपग्रेडेड फीचर्स के साथ आएगी।
क्या Audi A8 L और RS5 Sportback की वापसी होगी?
ऑडी A8 L और RS5 Sportback को बंद करना कंपनी की नई रणनीति का हिस्सा है, जिसमें वे धीरे-धीरे इलेक्ट्रिक वाहनों की ओर बढ़ रहे हैं। नई ऑडी A8 को इलेक्ट्रिक अवतार में पेश किया जा सकता है, जबकि RS5 का नया वर्जन भी जल्द ही बाजार में आ सकता है।

