Ludhiana West Bypoll Results

Ludhiana West Bypoll Results: लुधियाना उपचुनाव में ‘AAP’ की जीत, संजीव अरोड़ा ने परचम लहराया

पंजाब राजनीति
Spread the love

CM मान ने दी अरोड़ा को बधाई बोले- जनता हमारे काम से खुश है

Ludhiana West Bypoll Results: लुधियाना पश्चिम विधानसभा उपचुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) के उम्मीदवार संजीव अरोड़ा (Sanjeev Arora) ने 10,637 वोटों के अंतर से शानदार जीत हासिल की है। वहीं गुजरात की विसावदर सीट पर बीजेपी को करारा झटका लगा है, जहां आम आदमी पार्टी के गोपाल इटालिया (Gopal Italia) ने बाजी मार ली है। इस जीत पर पंजाब के सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने पार्टी नेताओं, कार्यकर्ताओं और नवनिर्वाचित विधायक को बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह जीत दर्शाती है कि पंजाब की जनता AAP सरकार के काम से बेहद संतुष्ट है।

सीएम मान ने कहा- जनता का भरोसा AAP पर

सीएम भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Mann) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘लुधियाना पश्चिम विधानसभा उपचुनाव में आम आदमी पार्टी की शानदार जीत पर सभी को बधाई। बड़ी बढ़त के साथ मिली यह जीत दिखाती है कि पंजाब की जनता हमारी सरकार के काम से बेहद खुश है। हम बिना भेदभाव और पूरी ईमानदारी के साथ पंजाब की तरक्की और खुशहाली के लिए दिन-रात काम कर रहे हैं।’

ये भी पढ़ेंः Punjab: राज्य के लिए ऐतिहासिक क्षण: मुख्यमंत्री की ओर से 54,422 युवाओं को सरकारी नौकरियां देने की प्रक्रिया पूरी

उन्होंने आगे कहा, ‘उपचुनाव के दौरान पंजाबियों से किए गए सभी वादों को हम प्राथमिकता के साथ पूरा करेंगे। संजीव अरोड़ा को हार्दिक बधाई। साथ ही, इस जीत के लिए दिन-रात मेहनत करने वाले पूरे नेतृत्व और कार्यकर्ताओं को भी बधाई।’

उपचुनाव के नतीजे

लुधियाना उपचुनाव में AAP उम्मीदवार संजीव अरोड़ा (Sanjeev Arora) को 35,179 वोट मिले, और उन्होंने 10,637 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की। दूसरे स्थान पर कांग्रेस के भारत भूषण आशु रहे, जिन्हें 24,542 वोट मिले। तीसरे नंबर पर BJP के जीवन गुप्ता को 20,323 वोट प्राप्त हुए, जबकि शिरोमणि अकाली दल के परउपकार घुम्मण 8,203 वोटों के साथ चौथे स्थान पर रहे।

AAP की जीत का महत्व

यह जीत AAP के लिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह पंजाब में उनकी सरकार के कामकाज और नीतियों पर जनता के भरोसे को दर्शाती है। पार्टी ने उपचुनाव के दौरान स्थानीय मुद्दों को उठाया और विकास के वादे किए, जिन्हें अब प्राथमिकता के साथ पूरा करने की जिम्मेदारी होगी।

गुजरात में आप ने दिखाई ताकत

गुजरात की विसावदर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) ने शानदार जीत दर्ज की है। AAP उम्मीदवार गोपाल इटालिया (Gopal Italia) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के किरीट पटेल को बड़े अंतर से हराया। इस जीत के साथ AAP ने न केवल 2022 में जीती गई इस सीट को बरकरार रखा, बल्कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में हार के बाद अपनी साख भी बचाई।

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः Punjab: पाकिस्तान ISI को संवेदनशील डाटा लीक करने वाला फ़ौजी जवान और उसका साथी गिरफ़्तार

विसावदर और कडी में उपचुनाव

गुजरात की विसावदर और कडी विधानसभा सीटों पर 19 जून 2025 को उपचुनाव हुआ। विसावदर में 56.89% और कडी में 57.90% मतदान दर्ज किया गया। विसावदर सीट दिसंबर 2023 में उस समय खाली हो गई थी, जब AAP विधायक भूपेंद्र भयानी ने इस्तीफा देकर BJP का दामन थाम लिया था। इस उपचुनाव में विसावदर सीट पर AAP के गोपाल इटालिया, BJP के किरीट पटेल और कांग्रेस के नितिन रणपारिया के बीच त्रिकोणीय मुकाबला देखा गया।