Lucknow: नवरात्रि पर शुरू होने वाली योजना से लाखों लोगों को मिलेगा फायदा
Lucknow News: लखनऊ में अपने घर का सपना देख रहे लोगों (People) के लिए खुशखबरी है! अब वह सपना हकीकत बनने जा रहा है। लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) ने नवरात्रि के पावन अवसर पर लखनऊवासियों के लिए एक शानदार योजना पेश की है। बता दें कि एलडीए देवपुर पारा स्थित कबीर नगर योजना (Kabir Nagar Scheme) के तहत 2,175 फ्लैटों के लिए पंजीकरण शुरू (Registration Started) करने जा रहा है। इस योजना के तहत सस्ते और किफायती घरों का मौका मिलेगा, जो आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS), निम्न आय वर्ग (LIG) और मध्यम आय वर्ग (MIG) के लिए एक अहम कदम साबित होगा। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः UP News: योगी सरकार का एंटी रोमियो स्क्वायड बना रोल मॉडल, बढ़ी सुरक्षा और जागरूकता

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
किस वर्ग के लिए कितने फ्लैट होंगे?
- EWS (आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग) के लिए: 1900 फ्लैट
- LIG (निम्न आय वर्ग) के लिए: 250 फ्लैट
- MIG (मध्यम आय वर्ग) के लिए: 25 फ्लैट
एलडीए बोर्ड (LDA Board) की आगामी बैठक में, 27 मार्च को इस योजना को मंजूरी दी जाएगी। इस योजना के जरिए लखनऊ में घर खरीदने का सपना देखने वालों को एक नई दिशा मिलेगी।
आपको बता दें कि 2015 में समाजवादी पार्टी सरकार ने इस स्थान पर समाजवादी लोहिया एन्क्लेव योजना की शुरुआत की थी। योजना के तहत 1048 ईडब्ल्यूएस फ्लैट (EWS Flats) बनाए जाने थे, लेकिन निर्माण कार्य में देरी और ठेकेदारों की लापरवाही के कारण 2016 तक केवल 176 फ्लैट ही बन पाए थे। इस कारण कई आवंटियों ने अपनी जमा राशि वापस ले ली थी। अब, एलडीए इस योजना को नए नाम और किफायती कीमतों के साथ फिर से शुरू कर रहा है।

किफायती कीमतों पर फ्लैट्स
नई कबीर नगर योजना के तहत फ्लैटों (Flats) की कीमत 6.50 लाख रुपये से लेकर 13 लाख रुपये तक रखी गई है, जिससे आम जनता के लिए अपने घर का सपना पूरा करना आसान हो जाएगा।
LDA की अन्य योजनाएं
एलडीए (LDA) ने मोहान रोड पर एक नई योजना शुरू की है, जिसमें 1617 भूखंडों का पंजीकरण किया जा रहा है। यह योजना उन लोगों के लिए है जो लखनऊ में प्लॉट खरीदने के इच्छुक हैं।
इसके अलावा, एलडीए की गोल्डन जुबली पर 22 अक्टूबर से 31 दिसंबर 2024 तक फ्लैट्स पर विशेष छूट दी जा रही थी। इस अवधि में 22 लाख से 50 लाख रुपये तक के फ्लैट्स पर 1 लाख रुपये की छूट दी गई थी, जिससे मध्यम वर्ग के लोगों को घर खरीदने में राहत मिली।
ये भी पढ़ेः UP News: योगी सरकार के 8 साल बेमिसाल- ‘सर्वोत्तम प्रदेश’ के साथ ‘हरित प्रदेश’ हुआ उत्तर प्रदेश
शहर के विकास को मिलेगा नया आयाम
एलडीए अब मोहान रोड पर 775 एकड़ में एक नई टाउनशिप (New Township) बनाने जा रहा है। इस परियोजना में 250 करोड़ रुपये की लागत से 9 बिजली घर बनाए जाएंगे, जिनसे 25,000 लोगों को बिजली कनेक्शन मिल सकेगा।

