Punjab News: सीएम मान आप का चुनावी अभियान (Election Campaign) शुरू करेंगे। पंजाब के सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) राज्य में मई के पहले सप्ताह लोकसभा चुनावों के लिए आम आदमी पार्टी का औपचारिक तौर पर चुनावी अभियान शुरू करेंगे। पंजाब में 13 लोकसभा सीटों (Lok Sabha Seats) के लिए मतदान 1 जून को होना है। अभी इसमें 2 महीने का समय बाकी है। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Punjab: ड्यूटी पर मौजूद पत्रकार बैलेट से डाल पाएंगे वोट: EC
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) के नजदीकी नेताओं का मानना है कि सीएम फिलहाल अप्रैल महीने में अपना ध्यान गुजरात, गोवा, दिल्ली, हरियाणा व अन्य राज्यों की तरफ केंद्रित करेंगे। जहां पर पंजाब की तुलना में पहले चुनाव होने हैं। सीएम मान द्वारा दिल्ली रैली के बाद अपने साथी मंत्रियों, विधायकों से बैठक करके उन्हें चुनावों के लिए जरूरी टिप्स (Tips) दिए जाएंगे। जिसमें बताया जाएगा कि उम्मीदवारों को फिलहाल अपने स्तर पर छोटी-छोटी सभाओं में भाग लेना है।
वह अपने क्षेत्रों की महत्वपूर्ण संस्थाओं के साथ प्रत्यक्ष तौर पर रू-ब-रू होते रहे। इसमें उन्हें कम से कम एक महीने का समय निकालना है और उसके बाद मई के शुरू से सीएम भगवंत मान स्वयं चुनावी अभियान में कूद पड़ेंगे और उनके हाथों में बागडोर रहेगी।
मुख्यमंत्री ने अभी अपने कई उम्मीदवारों के नामों का ऐलान भी करना है। इन सीटों पर उम्मीदवार इसलिए घोषित नहीं हो पाए हैं क्योंकि मुख्यमंत्री मजबूत उम्मीदवारों की तरफ देख रहे हैं। यह उम्मीदवार चाहे आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के अंदर के हों या फिर अन्य पार्टियों से संबंध रखते हों। सीएम का प्रयास है कि उम्मीदवारों का चयन मेरिट पर किया जाए और उन्हीं उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारा जाए जो जीत हासिल करने की स्थिति में हों।
सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) का प्रयास है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री तथा आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के जेल में जाने के बाद गुजरात, गोवा, दिल्ली व अन्य राज्यों में वह पार्टी की ओर से चुनावी प्रचार करे। पंजाब को छोड़ कर अन्य राज्यों में ‘आप उम्मीदवारों की ओर से सीएम भगवंत मान को बुलाने की मांग लगातार आ रही है। पंजाब में आम आदमी पार्टी अकेले अपने बलबूते पर चुनाव लड़ रही है।
आम आदमी पार्टी के प्रमुख स्टार प्रचारक अब केवल सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) रह गए हैं क्योंकि पहले तो अन्य राज्यों में स्टार प्रचारक के तौर पर सीएम अरविंद केजरीवाल जाते थे। उनकी अनुपस्थिति में यह जिम्मेदारी सीएम भगवंत मान को निभानी है। पंजाब में भी ‘आप’ सभी सीटों पर चुनाव लड़ रही है इसलिए मुख्यमंत्री को राज्य में ‘आप’ उम्मीदवारों के चुनावी प्रचार की बागडोर मई के शुरू में संभालनी होगी और उन्हें प्रत्येक सीट पर 3 से 4 दिन देने होंगे। मुख्यमंत्री के कम्पेन की विस्तृत रूपरेखा आने वाले समय में तैयार की जाएगी।