Lok Adalat: अगर आपके पास बकाया ट्रैफिक चालान हैं तो आपके लिए राहत की खबर है।
Lok Adalat: अगर आपके पास बकाया ट्रैफिक चालान (Traffic Challan) हैं और आप इन्हें भरने से बच रहे हैं, तो आपके लिए राहत की खबर है। अगली लोक अदालत (Lok Adalat) की तारीख तय हो गई है, जहां आप अपने पुराने या पेंडिंग ट्रैफिक चालान को मामूली जुर्माने के साथ निपटा सकते हैं। कई मामलों में चालान (Challan) पूरी तरह माफ भी किया जा सकता है। पढ़िए पूरी खबर…

दिल्ली में लगेगी लोक अदालत
देशभर में अलग-अलग राज्यों में लोक अदालत (Lok Adalat) की तिथियां घोषित कर दी गई हैं। दिल्ली में अगली लोक अदालत 13 सितंबर 2025 को आयोजित की जाएगी। इस दिन राजधानी के सभी जिला एवं सत्र न्यायालय, उप-मंडल न्यायालय और कुछ ट्रैफिक कोर्ट्स में विशेष इंतजाम किए जाएंगे, जिससे अधिक से अधिक लोग अपने मामलों का समाधान करवा सकें।
ये भी पढ़ेंः Train Cancel: अगले कुछ हफ्तों तक इस रूट की कई ट्रेनें रहेंगी रद्द, रिजर्वेशन से पहले लिस्ट देख लीजिए
किन मामलों में मिल सकती है राहत?
- ऑनलाइन या ऑफलाइन कटे चालान, जैसे सीट बेल्ट न लगाना, रेड लाइट तोड़ना, या हेलमेट न पहनना।
- बिल से जुड़े विवाद।
- लोन सेटलमेंट से संबंधित मामले।
- बीमा से जुड़े विवाद।
- चेक बाउंस से संबंधित केस।
कैसे माफ या कम होगा ट्रैफिक चालान?
लोक अदालत (Lok Adalat) में आप अपने लंबित ट्रैफिक चालानों को कम जुर्माने या पूरी तरह माफ करवा सकते हैं। अदालत के मजिस्ट्रेट आपके केस की समीक्षा करेंगे और उल्लंघन की प्रकृति के आधार पर जुर्माना कम करने या माफ करने का फैसला करेंगे। हालांकि, आपराधिक गतिविधियों या दुर्घटना से जुड़े चालानों का निपटारा लोक अदालत में नहीं होता।
कौन से चालान माफ हो सकते हैं?
- सीट बेल्ट न लगाना
- रेड लाइट तोड़ना
- हेलमेट न पहनना
- गलत पार्किंग
- बिना लाइसेंस ड्राइविंग (कुछ मामलों में)
कैसे करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन?
लोक अदालत में सीधे पहुंचने से पहले ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन जरूरी होता है। लोक अदालत से 4-5 दिन पहले आप नेशनल लीगल सर्विस अथॉरिटी (NALSA) की वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
स्टेप 1: नेशनल लीगल सर्विस अथॉरिटी (NALSA) या दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट (traffic.delhipolice.gov.in) पर जाएं।
स्टेप 2: होमपेज पर ‘Delhi State Legal Services Authority’ या ‘Lok Adalat’ विकल्प पर क्लिक करें।
स्टेप 3: अपना नाम, संपर्क नंबर, वाहन रजिस्ट्रेशन नंबर, और लंबित चालान की जानकारी दर्ज करें।
स्टेप 4: फॉर्म जमा करने के बाद आपको एक कन्फर्मेशन ईमेल और टोकन नंबर मिलेगा।
स्टेप 5: टोकन डाउनलोड करें, जो लोक अदालत में आपकी अपॉइंटमेंट के लिए जरूरी है।
ये भी पढ़ेंः Radhika Yadav: टेनिस प्लेयर राधिका यादव मर्डर केस में सनसनीख़ेज ख़ुलासा..तानों से नहीं इस वजह से पिता थे नाराज़!
क्या-क्या ले जाएं लोक अदालत में?
- ड्राइविंग लाइसेंस
- वाहन के दस्तावेज (रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट)
- टोकन नंबर और अपॉइंटमेंट लेटर
- पहचान पत्र (आधार कार्ड, वोटर आईडी, आदि)
- चालान की प्रिंटेड कॉपी

