बुजुर्ग महिलाएं समेत 7 लोग Lift के अचानक रुक जाने के कारण लिफ्ट में फंस गए।
Lift News: गाजियाबाद के थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक (Crossing Republic) इलाके में सुपरटेक लिविंगस्टन सोसाइटी (Supertech Livingston Society) में लिफ्ट फंसने का मामला सामने आया है। मामला गुरुवार सुबह 8:00 बजे का बताया जा रहा है। बुजुर्ग महिलाएं समेत 7 लोग लिफ्ट के अचानक रुक जाने के कारण लिफ्ट (Lift) में फंस गए। बता दें कि पहली मंजिल पर लिफ्ट फंसी तो उसमें लोगों के सांस लेने में परेशानी उठानी पड़ी। जिसके बाद सोसायटी के गार्ड व अन्य लोग पहुंचे। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Noida-Greater Noida: इलेक्ट्रिक गाड़ियां खरीदने वालों के लिए अच्छी खबर
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
आपको बता दें कि क्रॉसिंग रिपब्लिक (Crossing Republic) इलाके में स्थित सुपरटेक लिविंगस्टन सोसाइटी (Supertech Livingston Society) में लिफ्ट से सात लोग ऊपर की मंजिल से ग्राउंड फ्लोर की तरफ आ रहे थे। इस दौरान जब लिफ्ट पहली मंजिल पर पहुंची तो वह बीच रास्ते में रुक गई. उसमें मौजूद लोग लिफ्ट के अंदर फंस गए। लिफ्ट के अंदर फंसने के बाद लोगों को सांस लेने में दिक्कत होने लगी। इसके बाद लिफ्ट ऑपरेटर को इस घटना की जानकारी मोबाइल फोन द्वारा दी गई।
वह आनन फानन में मौके पर पहुंचा और लिफ्ट में फंसे लोगों को लिफ्ट से बाहर निकालने के लिए प्रयास करने लगा। काफी देर तक जब लिफ्ट नहीं खुली तो लोगों की मदद से लिफ्ट के दरवाजों को लोहे की रोड डालकर खोला गया।
ये भी पढ़ेः Gaur City में रहने वाले युवक को भगवान ने बचा लिया..नहीं तो..!
निवासियों में डर का माहौल
स्थानीय निवासियों (Local residents) का कहना है कि लिफ्ट की खामियां दूर करने के लिए कई बार मेंटेनेंस (Maintenance) के अधिकारियों से शिकायत की जा चुकी है, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं। इस मामले को लेकर AOA अध्यक्ष ने भी चिंता जताई है और बताया कि महिलाओं के लिए लिफ्ट में फंसना एक गंभीर समस्या बन गई है। इस पर कई निवासियों ने क्रॉसिंग रिपब्लिक (Crossing Republic) थाने में ज्ञापन सौंपा है। जिसमें प्रशासन से लिफ्ट के रखरखाव और सुरक्षा उपायों के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की गई है।