LIC

LIC: LIC की पॉलिसी लेने वाले ग्राहकों के लिए बड़ी खबर

TOP स्टोरी Trending बिजनेस
Spread the love

LIC ने एक पब्लिक नोटिस जारी कर ग्राहकों को धोखाधड़ी वाले मोबाइल एप्लिकेशन के बारे में चेतावनी दी है।

LIC News: भारतीय जीवन बीमा निगम ने एक पब्लिक नोटिस जारी कर पॉलिसीहोल्डर्स और ग्राहकों को धोखाधड़ी वाले मोबाइल एप्लिकेशन के बारे में चेतावनी दी है, जो LIC के नाम से चलाए जा रहे हैं। LIC ने यूजर्स से अपील की है कि वे केवल अपनी आधिकारिक वेबसाइट (www.licindia.in), LIC डिजिटल ऐप, या अपनी वेबसाइट पर बताए गए अन्य वेरिफाइड गेटवे के माध्यम से ही ट्रांजैक्शन करें।
ये भी पढ़ेः Lok Adalat: फिर लगने वाली है लोक अदालत..सारे चालान होंगे माफ!

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

LIC के नाम पर हो रहा है फ्रॉड

नोटिस में LIC ने कहा कि उन्हें जानकारी मिली है कि LIC ऑफ इंडिया के नाम से धोखाधड़ी वाले एप्लिकेशन सर्कुलेट किए जा रहे हैं। कंपनी ने सभी पॉलिसीहोल्डर्स और ग्राहकों से अनुरोध किया है कि वे केवल आधिकारिक चैनलों के जरिए ही लेन-देन करें। एलआईसी ने यह भी स्पष्ट किया कि किसी भी अन्य डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से किए गए भुगतान के लिए वे जिम्मेदार नहीं होंगे।

डिजिटल धोखाधड़ी का बढ़ता चलन

पिछले कुछ वर्षों में, इंश्योरेंस ग्राहकों को निशाना बनाकर डिजिटल धोखाधड़ी (Digital Fraud) की घटनाएं बढ़ी हैं। जालसाज ऐसे नकली ऐप्स और वेबसाइट्स बनाते हैं जो वैध इंश्योरेंस कंपनियों की तरह दिखती हैं। इसके जरिए वे यूजर्स को सेंसिटिव जानकारी साझा करने या अनधिकृत संस्थाओं को भुगतान करने के लिए मजबूर करते हैं।

फर्जी पेमेंट पोर्टल: धोखाधड़ी करने वाले जालसाज ऐप्स बनाते हैं, जो LIC के डिजिटल प्लेटफॉर्म से मिलते-जुलते होते हैं और यूजर्स से पॉलिसी डिटेल्स दर्ज करने और प्रीमियम का भुगतान करने की मांग करते हैं, जिसे बाद में धोखाधड़ी वाले अकाउंट्स में भेजा जाता है।

फिशिंग स्कैम्स: ग्राहकों को नकली ईमेल या एसएमएस (SMS) भेजे जाते हैं, जिनमें नकली LIC वेबसाइट्स के लिंक होते हैं, जिनसे यूजर्स को अपनी लॉगिन क्रेडेंशियल्स और फाइनेंशियल डिटेल्स दर्ज करने के लिए प्रेरित किया जाता है।

नकली कॉल: धोखाधड़ी करने वाले इंश्योरेंस एजेंट बनने का दावा करते हुए ग्राहकों को फोन करते हैं और फर्जी छूट या बोनस स्कीम्स का लालच देते हुए ऑनलाइन पेमेंट की मांग करते हैं।

धोखाधड़ी से कैसे बचें?

डिजिटल प्लेटफॉर्म्स को वेरीफाई करें: हमेशा आधिकारिक चैनलों के जरिए ही ट्रांजैक्शन करें।

URLs और ऐप्स चेक करें: किसी भी जानकारी को दर्ज करने से पहले URL को ध्यान से क्रॉस-चेक करें। मोबाइल एप्लिकेशन केवल विश्वसनीय सोर्सेज, जैसे Google Play Store या Apple App Store से ही डाउनलोड करें।

कॉल, मैसेज या ईमेल से बचें: अनजान सोर्स से आने वाली कॉल, ईमेल या मैसेज का जवाब न दें।

पर्सनल जानकारी सुरक्षित रखें: कभी भी सेंसिटिव पॉलिसी डिटेल्स, ओटीपी या बैंक क्रेडेंशियल्स किसी भी अधिकारी होने का दावा करने वाले व्यक्ति के साथ साझा न करें।

ये भी पढ़ेः Cyber ​​Crime: Whtasapp मैसेज के चक्कर में गई ज़िंदगी भर की कमाई

संदिग्ध गतिविधियों की रिपोर्ट करें: अगर आपको कोई धोखाधड़ी वाला ऐप या ट्रांजैक्शन दिखाई दे, तो कस्टमर ऐप और संबंधित साइबर अपराध अधिकारियों को इसकी रिपोर्ट करें।

LIC ने ग्राहकों से आग्रह किया है कि वे इन सावधानियों का पालन कर सुरक्षित रहें और धोखाधड़ी के शिकार होने से बचें।