2 videos of lakhimpur kheri viral

Lakhimpur Kheri: लखीमपुर खीरी के ये 2 वीडियो देख लीजिए

उत्तरप्रदेश दिल्ली NCR नोएडा लखीमपुरी खीरी
Spread the love

सुरजीत सिंह चानी, लखीमपुर खीरी

Lakhimpur Kheri: यूपी का लखीमपुर खीरी दुधवा नेशनल पार्क की वजह से हमेशा ही चर्चा में रहता है। बाघ, शेर, और ना जाने क्या क्या। समय समय पर इनके वीडियो भी खूब वायरल होते हैं।

अब इस वीडियो पर नजर डालिए। ये लखीमपुर खीरी के धौरहरा वनरेंज क्षेत्र के नोखेपुरवा नयागांव की है जहां एक तेंदुआ पेड़ों पर चढ़ा नजर आया। ये खबर गांव में आग की तरह फैल गई। तभी किसी ने पेड़ पर चढ़े तेंदुए का वीडियो बना लिया जो काफी वायरल हो रहा है। हालांकि कुछ ही समय में तेंदुआ छलांग लगाता नजरों से ओझल हो गया। हालांकि वन विभाग की टीम खतरनाक तेंदुए की तलाश में जुट गई है।

ये भी पढ़ें: UP News: पिंजरे में कैद लखीमपुर खीरी का आदमखोर!

अब इस दूसरे तस्वीर पर नजर डालिए। दुधवा के ही संपूर्णानगर वन रेंज के ग्राम मुरार खेड़ा में जंगल से भटककर लगभग 18 से 20 फुट का एक विशालकाय अजगर खेतों के नजदीक लगे पेड़ पर चढ़ता दिखाई दिया जिसे देख खेतों में काम कर रहा है लोगों में हड़कंप मच गया । इसी बीच किसी ने अपने मोबाइल से अजगर के पेड़ पर चढ़ने का वीडियो मोबाइल से बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वन विभाग को भी विशालकाय अजगर की सूचना दी गई । खेत में अजगर और तेंदुए के देखे जाने से गांव में दहशत का माहौल है।